आगरा । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया। यह कार्यक्रम एसएन मेडिकल कॉलेज के बीएससी नर्सिंग कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम की छात्रा-छात्राएं शामिल हुए। छात्राओं द्वारा संगीत के माध्यम से रानी दुर्गावती जी के चरित्र को दर्शाया गया, साथी छात्रों ने नृत्य के माध्यम से नारी शक्ति को प्रदर्शित किया एवं छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रानी दुर्गावती जी के जन्म से लेकर मुगल शासकों से हुए भीषण संघर्ष को दर्शाया। रानी दुर्गावती जी ने मुगलों सहित कई आक्रमणकारियों से 51 युद्ध लड़े।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अभाविप के प्रांत संघठन मंत्री मनीष राय ने बताया कि महान वीरांगना रानी दुर्गावती ने भारतीय अस्मिता के लिए मुगलों से युद्ध कर आर-पार की लड़ाई लड़ते हुए अपना बलिदान दिया। उन्होंने कभी समझौता नहीं किया और ना ही मुगलों के आगे झुकीं। महान वीरांगना रानी दुर्गावती भारत की प्रातः स्मरणीय नारियों में अग्रगण्य हैं। विश्व के इतिहास में रानी दुर्गावती की उज्ज्वल कीर्ति आज भी सूर्य की भांति आलौकित है।
कार्यक्रम के दूसरे वक्ता डॉ करण रावत ने कहा कि सभी मेडिकल के छात्रों को अपने व्यवहार में सेवा भाव का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से रानी दुर्गावती जी ने अपने प्राण की चिंता ना करते हुए मुगलों से डटकर मुकाबला किया, उसी प्रकार से हमें भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्यरत रहना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन श्याम राजावत और तान्या सिंह ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य प्रियंका तिवारी, प्रांत सह मंत्री शुभम कश्यप, महानगर संगठन मंत्री नीरज गोस्वामी, प्रशांत यादव, सुब्रत हरदेनिया, सुमित शर्मा, दीपक कश्यप, शिवांग खंडेलवाल, तेजपाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।