फतेहपुर सीकरी। विगत 21 सितंबर को सीकरी के स्मारकों में तुर्की सुल्ताना की रेलिंग से गिरकर फ्रांसीसी महिला पर्यटक की मौत के 39 दिन बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीकरी के स्मारकों में एंबुलेंस की तैनाती की गई है । उक्त घटना के बाद प्रशासन ,पर्यटन व पुरातत्व विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा कई बार सीकरी में निरीक्षण किया गया और सीकरी व ताजमहल में एंबुलेंस तैनाती के निर्देश भी दिए गए थे ।
इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव के निर्देश पर सीकरी स्मारकों में जोधा बाई बुकिंग पर एक वातानुकूलित एंबुलेंस मय स्टाफ नर्स के मौजूद रहेगी। एंबुलेंस में जीवन रक्षक दवाओं के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध रहेगी। रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक परिहार, डॉ पीयूष अग्रवाल, डॉक्टर डीके सिंह एवं एस आई एस कमांडर नागेंद्र सिंह ने नारियल तोड़कर एंबुलेंस को जोधा बाई पार्किंग में तैनात किया।
डॉक्टर अभिषेक परिहार ने बताया एंबुलेंस में जीवन रक्षक दबाए व स्टाफ नर्स तैनात किए गए हैं जो किसी भी परिस्थिति में पर्यटक को आपात मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराएंगे तथा आपात स्थिति में मरीज को सीकरी सी एच सी एवं आगरा हॉस्पिटल भी ले जाएंगे।