फतेहपुर सीकरीl थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव डावर निवासी गजेंद्र सिंह के सिर में बड़े भाई राम अवतार वह अन्य ने लाठी-डंडों से मारपीट कर सिर में फरसा मारकर घायल कर दियाl
घटना की सूचना कंट्रोल रूम में दर्ज कराई गईl थाना पुलिस ने गजेंद्र सिंह का मेडिकल परीक्षण कराया हैl पीड़ित की तहरीर पर बड़े भाई राम अवतार, केशव वह रोहित के विरुद्ध धारदार हथियार से घायल किए जाने का मुकदमा दर्ज किया हैl