सुमित गर्ग अग्रभारत,
छोटा सा प्रयास हमारा खुशियों से खिल उठे जहान सारा-ममता गोयल
खेरागढ़-अंत्योदय फाउंडेशन खेरागढ़ ने गुरुवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय कम्पोजिट खेरागढ़ के बच्चों के बीच खिलौनों,पेन पेन्सिल इत्यादि का वितरण किया। खिलौने पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम संयोजिका और अंत्योदय फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष ममता गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि अन्त्योदय फाउंडेशन के द्वारा विभिन्न प्राइमरी स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को उनकी पसंद के खिलौने,पेन पेन्सिल व खेल सामिग्री तथा अन्य उपहारों का वितरण किए जा रहा है।
उन्होंने कहा कि छोटा सा प्रयास हमारा खुशियों से खिल उठे जहान सारा।
इससे स्कूल की तरफ बच्चों का आकर्षण बढेगा और उनकी संख्या में भी वृद्धि होगी।बच्चों ने भी बढ़चड़कर खिलौनों के वितरण में हिस्सा लिया।बच्चों को यहां प्रसन्न और खुश देकर अध्यापक भी प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं। इस मौके पर अन्त्योदय फाउंडेशन की मण्डल अध्यक्ष मीना सिकरवार,
प्रधानाध्यापिका मीना पुष्कर,श्रीमती महजबीन सहायक अध्यापिका, श्रीमती राशदा खातून,रजनी,लक्ष्मी,आमिल हुसैन,साजिद रजा,भागवती देवी आदि स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।