चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय में हुआ भव्य स्वागत
किरावली। चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अपनी उल्लेखनीय प्रतिभा के बलबूते निरंतर कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं
आपको बता दें कि कानपुर विश्विद्यालय कानपुर में आयोजित नॉर्थ ईस्ट इंटर जूडो प्रतियोगिता में चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय के छात्र अनुज कुमार ने डॉ भीमराव आंबेडकर विश्विद्यालय की तरफ से प्रतिभाग किया था। अनुज कुमार ने 66 किलोग्राम में खेलते हुए अपने शानदार खेल का परिचय देकर गोल्ड मेडल जीत लिया। जीत के साथ ही अनुज कुमार ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए भी अपना चयन सुनिश्चित कर लिया।
शुक्रवार को चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय परिसर में आगमन पर अनुज कुमार का महाविद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। महाविद्यालय सचिव एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रामेश्वर चौधरी ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, अनुज कुमार ने इसको सार्थक करके दिखाया है। महाविद्यालय के छात्र, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम खेलो इंडिया को आगे बढ़ा रहे हैं। महाविद्यालय अध्यक्षा शिवानी चौधरी ने अनुज कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अग्रज चौधरी, विनीता कुलश्रेष्ठ, कोच सुरेंद्र शर्मा, उदयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।