‘जितना लिखा था किस्मत में…’: टेस्ट संन्यास पर छलका रोहित शर्मा का दर्द, बोले- कोई पछतावा नहीं

Saurabh Sharma
3 Min Read

आगरा: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद वह भारतीय टीम के लिए अब केवल वनडे क्रिकेट खेलते दिखेंगे। रोहित पहले ही टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके थे। उनके टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को सबसे बड़े फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट से अपनी टेस्ट कप्तानी का आगाज किया।

“कोई अफसोस नहीं, जो लिखा था वही मिला”

हाल ही में रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रीतिका सजदेह ने यूट्यूब शो ‘हू इज द बॉस’ में हिस्सा लिया, जिसे हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा होस्ट करती हैं। इस शो में रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट संन्यास और करियर को लेकर दिल की बात कही। रोहित शर्मा ने स्पष्ट किया कि उन्हें अपने किसी फैसले पर कोई अफसोस नहीं है और ना ही पछतावा, चाहे वह संन्यास का ही क्यों न हो।

See also  102 एंबुलेंस में सुरक्षित हुआ महिला का प्रसव, जच्चा बच्चा सुरक्षित

रोहित शर्मा ने कहा, “मुझसे 2-3 इंटरव्यू में पूछा गया कि जिंदगी में आपको किस बात का अफसोस है। मैंने कहा कि अफसोस किस बात का रहेगा। अगर मैं अपनी लाइफ में 25 साल पीछे जाऊं, तो मैं देख पाता हूं कि मेरी जिंदगी कैसी थी। उस वक्त मैं ये सोच भी नहीं सकता था कि इतनी उपलब्धियों और इतनी पहचान के साथ आज यहां बैठा रहूंगा।”

“भगवान ने जो दिया है, उससे बहुत खुश हूं”

रोहित शर्मा ने आगे कहा, “भगवान ने जो भी दिया है, मैं उससे बहुत खुश हूं। मुझे पता है… आगे भी लोग पूछेंगे कि आप ये अचीव कर सकते थे। आपने ये क्यों नहीं किया, वो क्यों नहीं किया। जितना लिखा हुआ है, उतना ही मिलना है। तो ये मेरे लिए लिखा हुआ था और इतना मुझे भगवान ने दिया, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं।”

See also  कंगना रनौत के मामले में होगी बहस: स्पेशल कोर्ट में अदालत में सुनवाई

38 वर्षीय रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 67 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए। वहीं, 273 वनडे मैचों में उनके नाम 48.76 के एवरेज से 11168 रन दर्ज हैं। टी20 इंटरनेशनल (159 मैच) में रोहित के बल्ले से 4231 रन निकले और उनका एवरेज 32.05 रहा। रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 49 शतक और 108 अर्धशतक लगाए हैं।

See also  सैंया में दलितों पर बरपा दबंगों का कहर, दलितों ने लगाया महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और फायरिंग का आरोप
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement