सुमित गर्ग,
आगरा। मलपुरा स्थित सन शाइन स्कूल में 14 नवम्बर को बाल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर पूरे दिन बच्चों की खिलखिलाहट, तालियों और उमंग से गूंजता रहा। इस अवसर पर कई मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।
कार्यक्रम की शुरुआत लेमन रेस से हुई, जिसमें बच्चों ने संतुलन और फुर्ती का शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद आयोजित फ्लैग रेस में विद्यार्थियों ने पूरी ऊर्जा के साथ दौड़ लगाई और टीम भावना का परिचय दिया। रस्साकशी (टग ऑफ वॉर) कार्यक्रम का सबसे रोमांचक चरण रहा, जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
म्यूज़िकल चेयर का खेल बच्चों के लिए विशेष आकर्षण रहा। संगीत की ताल पर बच्चों ने उत्साह से भाग लिया और अंतिम दौर तक प्रतिस्पर्धा जारी रही।सभी प्रतियोगिताओं के बाद विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरे खिल उठे और उत्साह दोगुना हो गया।
विद्यालय प्रबंधक श्री जयवीर चाहर, प्रधानाचार्या श्रीमती ममता चाहर तथा सभी अध्यापकगणों ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पूरा स्कूल परिसर पूरे दिन बच्चों की हंसी, उत्साह और ऊर्जा से सराबोर रहा, जिसने इस विशेष अवसर को यादगार बना दिया।
