प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में नगर कोतवाली के रूपापुर इलाके में शनिवार को एक पुलिस टीम पर हमला हो गया। शिकायत की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें चौकी प्रभारी (दारोगा) समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
शराब पीने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि रूपापुर इलाके में सड़क किनारे कुछ लोग शराब पी रहे हैं। इस सूचना पर नगर कोतवाली की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने शराब पी रहे लोगों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी।
महिलाओं ने भी की अभद्रता
हमलावरों में महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता भी की। इस अप्रत्याशित हमले में एक चौकी प्रभारी (दारोगा) और तीन अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
CO सिटी, कोतवाल फोर्स के साथ पहुंचे
पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीओ सिटी, कोतवाल और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
इलाके में तनाव, कार्रवाई जारी
पुलिस टीम पर हमले की इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य हमलावरों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।