आगरा। आगरा कॉलेज आगरा के अंग्रेज़ी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सी.के. गौतम के विरुद्ध महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.अनुराग शुक्ल द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने पर आक्रोश ज़ाहिर करते हुए औटा ने इसकी घोर निंदा की है।
औटा के महामंत्री डॉ. भूपेन्द्र कुमार चिकारा ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्राचार्य का यह कृत्य न सिर्फ़ ग़ैरक़ानूनी है बल्कि इससे महाविद्यालय का शैक्षिक माहौल भी दूषित होता है।
ऐसा प्रतीत होता है कि प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ल अपनी अक्षमताओं पर पर्दा डालने और महाविद्यालय प्रशासन में अनियमितताओं से ध्यान हटाने के लिए शिक्षकों के विरुद्ध दुर्भावनापूर्ण कारवाई कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्राचार्य ने प्रोन्नति प्रक्रिया के दौरान डॉ.गौतम पर बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है जो पूर्णतः निराधार है, क्योंकि पूरी प्रकिया उनकी मौजूदगी के दौरान हुई थी। वहाँ ऐसी कोई घटना नहीं हुई। डॉ. चिकारा ने कहा कि औटा के लिए शिक्षक हित सर्वोपरि है। विश्वविद्यालय के किसी भी महाविद्यालय में यदि प्राचार्य या प्रबंध समिति द्वारा न केवल प्रोन्नति बल्कि शिक्षक हित के किसी भी प्रशासनिक अकादमिक कार्य में अवरोध उत्पन्न किया जाता है या उत्पीड़न की कारवाई की जाती है तो औटा द्वारा इसका हरसंभव विरोध किया जायेगा।
डॉ. गौतम के पक्ष में उतरा औटा संगठन-प्राचार्य के कृत्य को ग़ैरकानूनी बताया,शिक्षकों के उत्पीड़न का होगा पुरजोर विरोध

Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment