प्राधिकरण ने आवासीय क्षेत्र में चल रही दो फैक्ट्री और एक अवैध निर्माण को किया सील

Sumit Garg
1 Min Read

आगरा । विकास प्राधिकरण ने शाहगंज वार्ड के अंतर्गत आवासीय क्षेत्र में चल रही दो फैक्ट्रियों को सील कर दिया। वहीँ ताजगंज वार्ड में बिना मानचित्र स्वीकृत किए जा रहे एक अवैध निर्माण को भी सील कर दिया है।

आगरा विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने बुधवार को शाहगंज वार्ड के अन्तर्गत संजय पुत्र किशन द्वारा भवन संख्या० एमआईजी- 186 जवाहर पुरम आगरा पर आवासीय भवन में संचालित की जा रही जूता फैक्ट्री मै० नोबल एक्सपोर्ट इण्डिया अक्खे रोड मौजा- पथौली को सील कर दिया है ।इसके अलावा शाहगंज वार्ड में आवासीय भवन में संचालित औद्योगिक (इलेक्ट्रोप्लेटिंग) इकाई को प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने सील कर दिया हैं ।
वहीं प्रवर्तन दल ने एक अन्य कार्रवाई में ताजगंज वार्ड के अंतर्गत ऋषिकेश शर्मा व श्रीनिवास शर्मा द्वारा भूखंड संख्या
91, 92, 93, डिफेन्स स्टेट के तृतीय तल एवं तृतीय तल की छत पर अवैध निर्माण किया जा रहा था । प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने एडीए के सचल दस्ता के सहयोग से उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-28क (1) के अन्तर्गत सीलबन्द कर दिया गया है।

See also  एडीए ने सील किया अवैध मार्केट
See also  आगरा के अछनेरा में जल जीवन मिशन की जागरूकता कार्यशाला, संज्ञान लखनऊ की पहल
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment