बेखौफ हुए आगरा के ऑटो चालक: सड़कों पर बांट रहे मौत, पुलिस का भी नहीं है डर

बेखौफ हुए आगरा के ऑटो चालक: सड़कों पर बांट रहे मौत, पुलिस का भी नहीं है डर

Dharmender Singh Malik
6 Min Read

आगरा में ऑटो चालकों की मनमानी चरम पर है। चौराहे पर तैनात यातायात पुलिस के सामने भी ऑटो चालक क्षमता से अधिक सवारियां भरते हैं। कई बार तो ऑटो चालक ऑटो के पीछे लगे बंपर पर भी सवारियों को लटका लेते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला आगरा के रामबाग टेढ़ी बगिया रोड पर सामने आया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी हुई हैं। इसके बाद भी ऑटो चालक ऑटो के पीछे लगे बंपर पर एक युवक को लटका लेता है। यह युवक ऑटो के पीछे लटककर मौत भरी यात्रा कर रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने ऑटो चालक की जमकर आलोचना की है। लोगों का कहना है कि ऑटो चालक जानबूझकर सवारियों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।

आगरा (अर्जुन) । यातायात पुलिस के नियमों को ताक पर रखकर ऑटो के पीछे लटक युवक मौत को देता निमंत्रण मामला थाना एतमाददौला क्षेत्र के रामबाग टेढ़ी बगिया रोड का है। क्षमता से अधिक ऑटो में सवारियां बैठ जाती हैं जिसके बाद भी ऑटो चालक ऑटो के पीछे लगे बंपर पर भी सवारियों को लटका लेते हैं। लेकिन ऑटो चालक को यह नहीं पता कि पीछे लटका युवक मौत भरी यात्रा कर रहा है। वहीं ऑटो पर लटकने के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। यह वीडियो ऑटो के पीछे चल रहे किसी वाहन चालक ने बनाकर वायरल कर दिया जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

See also  आगरा : नारकोटिक्स ने पकड़ी नकली दवा की खेप, बिहार टू बांगलादेश तक सप्लाई

ऑटो चालक चौराहे घेर बैठाते हैं सवारिया, लगता है जाम

3 5 2 बेखौफ हुए आगरा के ऑटो चालक: सड़कों पर बांट रहे मौत, पुलिस का भी नहीं है डर

चौराहे पर तैनात यातायात पुलिस के सामने ऑटो चालक बिना किसी डर के सवारी को भरते हुए दिखाई पड़ते हैं। क्षमता से अधिक सवारियां ऑटो में पुलिस के सामने ही यह ऑटो चालक बिठा लेते हैं। लेकिन पुलिस इन से कुछ नहीं कहती। देहात परमिट के ऑटो चालक जमकर डग्गेमारी करते हैं।

ऑटो के पीछे लटकने के वीडियो हुए थे वायरल

2 7 5 e1706069982770 बेखौफ हुए आगरा के ऑटो चालक: सड़कों पर बांट रहे मौत, पुलिस का भी नहीं है डर

शहर का व्यस्ततम रोड हो या हाईवे फिर हो या चौराहा पहले भी आगरा शहर में इस तरह के स्टंट करते हुए वीडियो फोटो वायरल हुए हैं। जिन पर पुलिस ने संज्ञान लेकर कार्रवाई भी की है। लेकिन यह ऑटो चालक फिर भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। सवारी की जान जोखिम में डालकर हाईवे पर ऑटो को दौड़ते हुए नजर आ जाते हैं।

See also  "प्रेम और इश्क" फिल्म का पोस्टर रिलीज: आगरा के कलाकारों की शानदार प्रस्तुति

देहात परमिट का है ऑटो जिस पर लटकी हुई है सवारी, कब होगी कार्रवाई

 

5 2 1 e1706070386258 बेखौफ हुए आगरा के ऑटो चालक: सड़कों पर बांट रहे मौत, पुलिस का भी नहीं है डर

आरटीओ विभाग ने देहात परमिट पर लाल कलर के ऑटो को चलने की दी थी। परमिट परमिट से अधिक सवारी लेकर ऑटो चालक तेज रफ्तार से फर्राटा भर रहे हैं। वही वायरल ऑटो यूपी 80 एचडी 2638 है जो की देहात परमिट का बताया जा रहा है। जिसे ऑटो चालक नगर निगम सीमा में रामबाग से सवारियां भरकर चलते हैं। और यातायात पुलिस इनके आगे चुपचाप खड़ी होकर देखती रहती है जिससे इन ऑटो चालकों के हौसले कहीं ना कहीं बुलंद नजर आते हैं।

कुछ दिन पहले ऑटो से हुआ था हादसा

रामबाग टेढ़ी बगिया रोड पर तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो का एक्सल टूटने की वजह से हादसा हो गया था। जिसमें कई सवारियां चोटिल भी हो गई। ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। ऑटो को मौके से जप्त कर लिया। आपको बता दें कि ऑटो सड़क पर मौत बनकर दौड़ रहे हैं।

ऑटो चालकों की मनमानी के कारण हो सकते हैं कई हादसे

ऑटो चालकों की मनमानी के कारण कई हादसे हो सकते हैं। क्षमता से अधिक सवारियां भरने से ऑटो का संतुलन बिगड़ सकता है और हादसा हो सकता है। इसके अलावा, ऑटो के पीछे सवार होकर यात्रा करना भी बहुत खतरनाक है। अगर कोई हादसा होता है तो पीछे लटके हुए व्यक्ति को गंभीर चोट लग सकती है या उसकी मौत भी हो सकती है।

See also  Earthquake in Agra: धरती कांपी, घरों से बाहर निकले लोग, दहशत फैली

नहीं है यूनिफॉर्म न ही ड्राइविंग लाइसेंस

4 3 1 e1706070206564 बेखौफ हुए आगरा के ऑटो चालक: सड़कों पर बांट रहे मौत, पुलिस का भी नहीं है डर

ऑटो चलाने वाले ड्राइवरों को यूनिफॉर्म पहन कर ऑटो चलाने की कई बार यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर जानकारी दी। लेकिन यह ऑटो चालक बिना यूनिफार्म और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ऑटो को सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ आते नजर आते हैं। जिनकी वजह से कई बार बड़े हादसे से भी हुए हैं। इन ऑटो चालकों में अधिकतर संख्या नाबालिक युवकों की होती है। जो टेंपो चलाते हुए नजर आ जाते हैं। फिर भी यातायात पुलिस या इलाकाई पुलिस इन पर बड़ी कार्यवाही नहीं करती।

यातायात पुलिस को चाहिए कड़ी कार्रवाई

यातायात पुलिस को ऑटो चालकों की मनमानी पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। ऑटो चालकों को क्षमता से अधिक सवारियां नहीं भरने देनी चाहिए। इसके अलावा, ऑटो चालकों को यूनिफॉर्म पहनकर और ड्राइविंग लाइसेंस लेकर ऑटो चलाने के लिए भी कहा जाना चाहिए।

See also  विषैला कीड़े के काटने से मासूम की हुई मृत्यु, मचा कोहराम
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.