अर्जुन
आगरा में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर सड़क सुरक्षा पर विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक, डायट आगरा, डॉ इंद्रप्रकाश सोलंकी ने कहा कि शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराना हमारा दायित्व है। इससे बच्चे सड़क पर चलने और वाहन चलाने के नियमों से परिचित हो सकेंगे और दुर्घटनाओं से बच सकेंगे।
डायट प्रवक्ता डॉ प्रज्ञा शर्मा ने यातायात के तीन प्रकार के चिन्हों, आदेशात्मक, चेतावनी और सूचनात्मक के बारे में जानकारी दी। अतिथि वक्ता टीआई (यातायात) आशुतोष सिंह ने सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी दी। मुख्य आरक्षी विष्णु कुमार शर्मा ने विभिन्न एप, यूपी 100, आपातकालीन एप, यूपी कॉप, राजमार्ग यात्रा एप, यूपी सिटिजन एप आदि के बारे में विस्तार से बताया। संदर्भदाता मनोज पाठक और सीमा यादव ने आपदा प्रबंधन संबंधी जानकारी साझा की।
उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रतिभागी शिक्षकों ने गतिविधि सत्र में विभिन्न सूचना चिन्हों को बनाया और प्रस्तुतिकरण दिया। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ प्रज्ञा शर्मा और कल्पना सिन्हा ने कार्यक्रम का संयोजन किया। इस अवसर पर प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय, अनिल कुमार, यशवीर सिंह, लक्ष्मी शर्मा, धर्मेंद्र गौतम, डॉ दिलीप कुमार गुप्ता, यशपाल सिंह, हिमांशु सिंह, दीपा गौतम, रचना यादव आदि उपस्थित रहे।