खेरागढ़ के आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई की रस्म

Sumit Garg
1 Min Read

सुमित गर्ग अग्रभारत,

चेयरमैन सुधीर गर्ग ने की गोद भराई रस्म

खेरागढ़।स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही गर्भवती महिलाओं के लिए गोद भराई योजना के तहत ग्राम महुआ खेड़ा में सभी आशा आंगनबाड़ी बहनों के साथ खेरागढ़ चेयरमैन सुधीर गर्ग ने गोद भराई की।
मातृ-शिशु मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य व गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने के लिए गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम खेरागढ़ क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किए गए। इस दौरान गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल को लेकर कई जानकारियां भी दी गई।
खेरागढ़ के ग्राम महुआखेड़ा के आंगनबाड़ी पर गोदभराई कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन सुधीर गर्ग बताया कि गोद भराई का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण की जरूरत के बारे में गर्भवती महिलाओं को अवगत कराना है। माता एवं गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसव के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं में कमी लाने के लिए गर्भवती के साथ परिवार के लोगों को भी अच्छे पोषण पर ध्यान देना चाहिए। बेहतर पोषण एक स्वस्थ बच्चे के जन्म में सहायक होने के साथ गर्भवती महिलाओं में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी भी लाता है।

See also  थाना प्रभारी अछनेरा ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, संदिग्ध वाहन चालकों की हुई तलाशी
See also  आगरा : उपजिलाधिकारी की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप, रालोद नेता की शिकायत पर प्रशासन ने जेसीबी से विवादित नाले की कराई सफाई
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement