आगरा। वर्ल्ड विजन द्वारा जगजीवन नगर और राजनगर बस्ती में सभी स्पोन्सर बच्चो को उनकी अच्छी पढ़ाई करने के लिए कॉपिया वितरित की गई। वल्ड विजन काफी सालो से भारत के इस की क्षेत्रों में बच्चो को शिक्षित करने का कार्य कर रही है, जिसमे बताया की वल्ड विजन का सपना है कि समाज के सभी बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और उनका भविष्य उज्जवल हो इन सभी बच्चो के लिए वल्ड विजन द्वारा समय-समय पर कार्यक्रम और अच्छी शिक्षा दी जाती है। ए.डी.पी. मॅनेजर मनोज कुमार ने बताया की बच्चो की अच्छी शिक्षा ही उनका भविष्य है और हमारे समाज के अच्छे नागरिक होंगें जो की वह अपने भविष्य में उन्नति करेंगे। इस मोके पर वल्डविजन के सी. डी. एफ. वीरपाल सिंह के द्वारा बच्चो को नोट बुक वितरण कार्यक्रम किया गया। और साथ मे स्थानीय कार्यकर्ता मुस्कान पिंकी, देवेश, अन्जू, योगेश आदि उपस्थित रहे।