भारत स्काउट एवं गाइड परिषद की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

Rajesh kumar
3 Min Read
भारत स्काउट एवं गाइड परिषद की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

शुल्क से प्राप्त धनराशि का किया जाए नियमानुसार सदुपयोग – जिलाधिकारी

आगरा: भारत स्काउट एवं गाइड परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री अरविंद मलप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक की शुरुआत भारत स्काउट एवं गाइड की प्रार्थना के साथ हुई। इसके पश्चात, पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई गई। जिलाधिकारी महोदय ने इस पर निर्देश दिया कि पिछली बैठक की कार्यवाही की जानकारी सभी सदस्यों को हो, इसलिए इसकी हार्ड कॉपी सभी को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी बैठक से पूर्व इस बैठक की कार्यवाही की प्रति भी सभी को मिल जानी चाहिए।

See also  पुलिस की लापरवाही पर आरोपी हत्या और आयुध अधिनियम से बरी, कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

बैठक में जानकारी दी गई कि जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों/छात्राओं से प्राप्त शुल्क का 15 प्रतिशत जिला विद्यालय निरीक्षक के खाते में जमा किया जाता है। इस जमा राशि में से 10 प्रतिशत प्रदेश संस्था को और 5 प्रतिशत जनपद संस्था के खाते में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा हस्तांतरित किया जाता है। इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राप्त धनराशि का नियमानुसार उचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए।

भारत स्काउट एवं गाइड यूनिट के पंजीकरण और नवीनीकरण के विषय पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी विद्यालयों को पत्र लिखकर भारत स्काउट एवं गाइड यूनिट के पंजीकरण और नवीनीकरण को बढ़ावा दिया जाए।

See also  दयालबाग शिक्षण संस्थान के कैडेट्स ने 24वें कारगिल दिवस पर वीरों की शहादत को किया नमन

बैठक में संगठन एवं प्रशिक्षण की सत्र 2025-26 की कार्ययोजना, बी एस जी ज्ञान प्रतियोगिता और कैडेट रैलियों में प्रत्येक विद्यालय से छात्रों/छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने, माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों/छात्राओं को प्रथम और द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण प्रदान करने, डी एल एड में भारत स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण को शामिल करने और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित बजट पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गोंड, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड डॉ अनिल वशिष्ठ, जिला आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड डॉ अतुल कुमार जैन, जिला एडल्ट रिसोर्स डॉ ममता शर्मा, जिला सचिव भारत स्काउट एवं गाइड श्रीमती रेणु भारद्वाज सहित भारत स्काउट एवं गाइड के शिक्षक और छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

See also  UP में हैरान करने वाला 'लव प्लान': ससुराल जा रही दुल्हन को रास्ते से भगा ले गया प्रेमी, दूल्हा देखता रह गया!

 

See also  झांसी में पुलिस का बड़ा एक्शन: लक्ष्मीताल के पास से 4 किलो 700 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement