ग्रामीणों की सूझबूझी से टला बड़ा हादसा

Sumit Garg
1 Min Read

आगरा – खैरागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत नगला दूल्है खां के फजियतपुरा बांध पर एक बड़ा हादसा टल गया, जिसकी वजह स्वास्थ्य समिति ग्राम पंचायत नगला दूल्हे ख़ां के अध्यक्ष राम दयाल कुशवाहा और ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता थी।

टुन्डा बाबा आश्रम फ़जियत पूरा बांध पर करीब 5 फुट गहरे जल भराव में वेगनार गाड़ी डूबने की कगार पर पहुंच गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने ट्रेक्टर की मदद से गाड़ी ओर ड्राइवर सहित अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

 

रामदयाल कुशवाह अध्यक्ष ने लोगों से ऐसे खतरों के प्रति जागरूक रहने की अपील की है और रपट बांध जैसे खतरनाक इलाकों में जाने से मना किया है। उनकी इस पहल की स्थानीय स्तर पर सराहना हो रही है।

See also  पर्यावरणविदों ने ताज ट्रिपेजियम जोन ऑथोरिटी के कार्यकलापों के सोशल ऑडिट की मांग की

ऐसे हादसों के उदाहरण
हाल के दिनों में तेज बहाव में वाहन फंसने या बहने के कई हादसे सामने आए हैं,

ग्रामीणों की तत्परता और सूझबूझ से बड़ा हादसा टलना वाकई सराहनीय है। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार बॉबी परमार दुर्गा कुशवाहा हुकम सिंह अफसर उस्मानी आदि ग्रामीण मौजूद रहे

See also  एस.एन. मेडिकल कॉलेज के कैंसर सर्जरी विभाग में 13 किलो का दुर्लभ ओवरी ट्यूमर निकालकर रचा गया कीर्तिमान
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement