आगरा – खैरागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत नगला दूल्है खां के फजियतपुरा बांध पर एक बड़ा हादसा टल गया, जिसकी वजह स्वास्थ्य समिति ग्राम पंचायत नगला दूल्हे ख़ां के अध्यक्ष राम दयाल कुशवाहा और ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता थी।
टुन्डा बाबा आश्रम फ़जियत पूरा बांध पर करीब 5 फुट गहरे जल भराव में वेगनार गाड़ी डूबने की कगार पर पहुंच गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने ट्रेक्टर की मदद से गाड़ी ओर ड्राइवर सहित अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
रामदयाल कुशवाह अध्यक्ष ने लोगों से ऐसे खतरों के प्रति जागरूक रहने की अपील की है और रपट बांध जैसे खतरनाक इलाकों में जाने से मना किया है। उनकी इस पहल की स्थानीय स्तर पर सराहना हो रही है।
ऐसे हादसों के उदाहरण
हाल के दिनों में तेज बहाव में वाहन फंसने या बहने के कई हादसे सामने आए हैं,
ग्रामीणों की तत्परता और सूझबूझ से बड़ा हादसा टलना वाकई सराहनीय है। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार बॉबी परमार दुर्गा कुशवाहा हुकम सिंह अफसर उस्मानी आदि ग्रामीण मौजूद रहे