पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत राजाखेड़ा मार्ग पर देवगढ़ के पास सड़क पर आवारा गोवंश से एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गई जिस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार प्रताप सिंह उम्र करीब 40 वर्ष निवासी गांव माल पट्टी फिरोजाबाद मंगलवार की देर रात को बाइक द्वारा अपने भतीजे रामवीर उम्र करीब 30 वर्ष एवं नवाब सिंह उम्र करीब 20 वर्ष के साथ अपनी रिश्तेदारी करकौलीपुरा जा रहे थे तभी राजाखेड़ा मार्ग पर गांव देवगढ़ के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क पर आवारा गोवंश से टकरा गई जिसमें बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक पर सवार तीनो लोग घायल हो गए। बाइक चला रहा प्रताप सिंह के सीने में गोवंश का सिंह घुसने से गंभीर घायल हो गया। आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए सुचना पर पहुंचे परिजनों ने सभी घायलों को इला के लिए सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार हुआ वही गंभीर घायल प्रताप सिंह को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज जारी बताया गया है।
गोवंश से टकराई बाइक 3 लोग हुए घायल

प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment
Leave a comment