भाजपा विधायक ने लगाया सिंचाई विभाग पर आरोप, नाले की सफाई में विभाग कर रहा लापरवाही

Sumit Garg
3 Min Read

हर साल नहर विभाग की सफाई मैं होता है बड़ा घोटाला
जगन प्रसाद,अग्रभारत
आगरा। फतेहपुर सीकरी के भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर सिंचाई विभाग के नहर सफाई अभियान पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा है।कि सिंचाई विभाग एवं सफाई कर रही एजेंसी दोनों मिलकर नहर की सफाई में लापरवाही बरत रहे हैं। जिसके चलते नहरों की सफाई ठीक प्रकार नहीं हो पा रही है । इससे साफ है। कि हर साल की तरह इस बार भी सिंचाई विभाग फिर एक बार नहरों की सफाई में खानापूर्ति करता नजर आ रहा है।
सिंचाई विभाग ने नहरों की सफाई के लिए अभियान शुरू कर दिया है, वही अभियान शुरू होते ही सिंचाई विभाग के नहर सफाई अभियान पर फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल ने प्रश्नचिन्ह लगाते हुए जिलाधिकारी से जांच की मांग की है।

See also  असहाय एंव निर्बलों को मिले कम्बल

विधायक ने अपनी शिकायत में लिखा है कि फतेहपुर सीकरी में गबन नाले की सफाई एवं खुदाई का कार्य सिंचाई विभाग द्वारा कराया जा रहा है लेकिन उनके क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान मौके पर देखा गया कि संबंधित एजेंसी द्वारा अनाधिकृत सफाई एवं खुदाई मानकों के अनुसार नहीं की जा रही है, बल्कि जहां सफाई कर दी है वहां जलकुंभी खड़ी है , 100-100 मीटर की दूरी छोड़ते हुए सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।

संवाददाता से बात करते हुए विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा कि निश्चित तौर पर जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी अपराधियों का खात्मा कर रहे हैं वही भ्रष्टाचारियों का भी खात्मा होना चाहिए, जिससे कि जनता का पैसा जनता के हित में खर्च हो सके।

See also  विकास खण्ड कार्यालय पर पन्द्रह दिन चलेगा आधार कैम्प

अब देखना होगा कि भाजपा विधायक के शिकायती पत्र पर जिलाधिकारी कब तक सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए किसानों के हित में नहरों की सफाई ईमानदारी से करवाएंगे या फिर हर साल की भांति इस साल भी जनप्रतिनिधियों के शिकायती पत्र सिंचाई विभाग मैं धूल फाकते नजर आएंगे। फिलहाल सिंचाई विभाग के नहर सफाई अभियान पर प्रश्नचिन्ह लग गया।

नहरों की सफाई का कार्य अभी शुरू हुआ है।यदि कोई शिकायत मिलेगी तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

शरद सौरभ गिरी, अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग, आगरा

नहरों की सफाई में यदि कोई कमी रहेगी तो उसको ठीक किया जाएगा फ़िलहाल विधायक के शिकायती पत्र पर जांच कर सुधार किया जाएगा।

See also  कलयुग में सभी पापों को दग्ध करती हैं गंगा

नाहर सिंह, एसडीओ,
सिंचाई विभाग, आगरा

 

किसी भी कीमत पर नहरों की सफाई में लापरवाही एवं भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा नहरों की सफाई इमानदारी से किसानों के हित में कराई जाएगी।

डॉ. रामेश्वर चौधरी, विधायक प्रतिनिधि, फतेहपुर सीकरी, आगरा

See also  UP: ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म और धोखाधड़ी का आरोप, मेडिकल की छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया#AgraNews
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.