हर साल नहर विभाग की सफाई मैं होता है बड़ा घोटाला
जगन प्रसाद,अग्रभारत
आगरा। फतेहपुर सीकरी के भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर सिंचाई विभाग के नहर सफाई अभियान पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा है।कि सिंचाई विभाग एवं सफाई कर रही एजेंसी दोनों मिलकर नहर की सफाई में लापरवाही बरत रहे हैं। जिसके चलते नहरों की सफाई ठीक प्रकार नहीं हो पा रही है । इससे साफ है। कि हर साल की तरह इस बार भी सिंचाई विभाग फिर एक बार नहरों की सफाई में खानापूर्ति करता नजर आ रहा है।
सिंचाई विभाग ने नहरों की सफाई के लिए अभियान शुरू कर दिया है, वही अभियान शुरू होते ही सिंचाई विभाग के नहर सफाई अभियान पर फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल ने प्रश्नचिन्ह लगाते हुए जिलाधिकारी से जांच की मांग की है।
विधायक ने अपनी शिकायत में लिखा है कि फतेहपुर सीकरी में गबन नाले की सफाई एवं खुदाई का कार्य सिंचाई विभाग द्वारा कराया जा रहा है लेकिन उनके क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान मौके पर देखा गया कि संबंधित एजेंसी द्वारा अनाधिकृत सफाई एवं खुदाई मानकों के अनुसार नहीं की जा रही है, बल्कि जहां सफाई कर दी है वहां जलकुंभी खड़ी है , 100-100 मीटर की दूरी छोड़ते हुए सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।
संवाददाता से बात करते हुए विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा कि निश्चित तौर पर जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी अपराधियों का खात्मा कर रहे हैं वही भ्रष्टाचारियों का भी खात्मा होना चाहिए, जिससे कि जनता का पैसा जनता के हित में खर्च हो सके।
अब देखना होगा कि भाजपा विधायक के शिकायती पत्र पर जिलाधिकारी कब तक सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए किसानों के हित में नहरों की सफाई ईमानदारी से करवाएंगे या फिर हर साल की भांति इस साल भी जनप्रतिनिधियों के शिकायती पत्र सिंचाई विभाग मैं धूल फाकते नजर आएंगे। फिलहाल सिंचाई विभाग के नहर सफाई अभियान पर प्रश्नचिन्ह लग गया।
नहरों की सफाई का कार्य अभी शुरू हुआ है।यदि कोई शिकायत मिलेगी तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
शरद सौरभ गिरी, अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग, आगरा
नहरों की सफाई में यदि कोई कमी रहेगी तो उसको ठीक किया जाएगा फ़िलहाल विधायक के शिकायती पत्र पर जांच कर सुधार किया जाएगा।
नाहर सिंह, एसडीओ,
सिंचाई विभाग, आगरा
किसी भी कीमत पर नहरों की सफाई में लापरवाही एवं भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा नहरों की सफाई इमानदारी से किसानों के हित में कराई जाएगी।
डॉ. रामेश्वर चौधरी, विधायक प्रतिनिधि, फतेहपुर सीकरी, आगरा