खेरागढ़। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। भाजपा ने प्रत्येक बूथ को सशक्त करने के खेरागढ़ विधानसभा की बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में आयोजित की । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा के यशस्वी जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेरागढ़ विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर मजबूत कार्यकर्ताओं की 11 सदस्यों की टीम बनाकर सभी कार्यकर्ताओं के बीच कार्य का विभाजन कराना है। संगठन के निर्देशानुसार बूथों का गठन, सत्यापन, पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति, व्हाटसअप समूह का गठन एवं मन की बात कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी व रिपोर्टिंग के लिए कार्यकर्ताओं को नियुक्त करना है। सम्मेलन में मुख्य रुप से भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह जी, जिला महामन्त्री शिवकुमार प्रमुख, कार्यशाला संयोजक जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, जिला उपाध्यक्ष सन्तोष सिकरवार, मेघराज सोलंकी, जिला मन्त्री देवेन्द्र वर्मा, योगेन्द्र त्यागी, जिला आईटी प्रमुख मनीष कटारा, सुरेश सिकरवार, होतम सिंह सिकरवार, मण्डल अध्यक्ष मोहन गोयल, डा श्यामवीर सिकरवार, डा लवलेश कुमार, राजवीर बघेल आदि व संगठन के सेक्टर संयोजक, मण्डल पदाधिकारी, अल्पकालीन विस्तारक, आई टी व सोशल मीडिया प्रमुख उपस्थित रहे।
बूथ सशक्तिकरण के लिए भाजपा ने आयोजित की खेरागढ़ विधानसभा की कार्यशाला

Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment
Leave a comment