मंडी समिति अछनेरा में भाकियू ने किया प्रदर्शन, धरने पर बैठे किसान नेता, एसडीएम और एसीपी को सौंपा ज्ञापन

Sumit Garg
1 Min Read

किरावली। मंडी समिति अछनेरा के बाहर सोमवार सुबह भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजवीर लवानिया की अगुवाई में किसान नेताओं ने धावा बोल दिया। व्यापारियों द्वारा कथित रूप से अपने निजी फायदे के लिए धान का भाव देरी से खोलने और मंडी समिति में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ आक्रोशित किसान नेताओं ने दर्जनों किसानों को साथ लेकर मुख्य मार्ग पर ही जाम लगाकर धरना शुरू कर दिया। धरने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने दौड़ लगा दी। एसडीएम अनुज नेहरा और एसीपी राजीव सिरोही ने धरने पर बैठे किसान नेताओं से वार्ता की। उन्हें समझा बुझाकर जाम खुलवाया। इस दौरान किसान नेताओं ने एसडीएम को पांच सूत्रीय मांगपत्र का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक निर्धारित दर पर धान का भाव खोला जाए। तोल में एक किलो अनाज की कटौती नहीं करने, बंद पड़े शौचालयों को सुचारू करने, मंडी समिति परिसर में किसान भवन का निर्माण और किसानों को शीघ्र भुगतान करने की मांग हुई। एसडीएम ने समस्त मांगों पर शीघ्र कार्य करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अर्जुन छौंकर, हृदय सिंह, राजू सिंह, दिनेश कुमार, रंजीत सिंह, जस्सो ठाकुर आदि थे।

See also  आगरा में लोधी समाज की चिंतन बैठक, राजनीतिक प्रतिनिधित्व की मांग

See also  आगरा में श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह की झांकी ने श्रद्धालुओं को आनंदित किया
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.