खेरागढ़ में ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बच्चों की प्रतिभा निखारने हेतु बुधवार को कक्षा दूसरी से बारहवीं तक तीन वर्गों में ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खेरागढ़ ब्लॉक के लगभग चार सौ विद्यार्थियों ने जोश व उत्साह के साथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया

Sumit Garg
2 Min Read
Highlights
  • बच्चों की प्रतिभा निखारने हेतु बुधवार को कक्षा दूसरी से बारहवीं तक तीन वर्गों में ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खेरागढ़ ब्लॉक के लगभग चार सौ विद्यार्थियों ने जोश व उत्साह के साथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया
  • तीन वर्गों में ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

खेरागढ़। श्री महावीर शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में बुधवार को तीन वर्गों में ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कस्बा खेरागढ़ में श्री महावीर प्रसाद शर्मा शिक्षा प्रसार समिति खेरागढ़ के तत्वाधान में एवम पं. महावीर प्रसाद शर्मा की स्मृति में कस्बा खेरागढ़ स्थिति श्री महावीर शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में बच्चों की प्रतिभा निखारने हेतु बुधवार को कक्षा दूसरी से बारहवीं तक तीन वर्गों में ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खेरागढ़ ब्लॉक के लगभग चार सौ विद्यार्थियों ने जोश व उत्साह के साथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

संस्था के संयोजक तथा कॉलेज के प्रबंधक जगमोहन शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 21 हजार,11 हजार तथा 551 रुपये का नगद पुरुस्कार के साथ ट्रॉफी, मैडल व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा।

See also  सुमित सिंघल ने बढ़ाया किरावली का गौरव, एसएससी सीजेएल में पोस्टल असिस्टेंट पर हुआ चयन

इस अवसर पर प्रबन्धक द्वारा सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सामान्य ज्ञान जैसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों का मानसिक, बौद्धिक विकास होने के साथ-साथ देश दुनिया की सामान्य जानकारी भी प्राप्त होती है। जो भविष्य में जीवन भर काम आती है।

अपने संबोधन में प्रधानाचार्य धीरज शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करना है। ताकी आगे चलकर वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का परचम लहरा सके।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के संचालन में कॉलेज प्रबन्धक जगमोहन शर्मा,प्रधानाचार्य धीरज शर्मा,उपप्रधानाचार्य शिवम राघव विद्यालय के समस्त स्टाफ और अभिभावकों ने अहम भूमिका निभाते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाया।

See also  युवा प्रधान अभिषेक चाहर को मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार

See also  102 एंबुलेंस में सुरक्षित हुआ महिला का प्रसव, जच्चा बच्चा सुरक्षित
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.