सुमित गर्ग,
रक्तदान करके आप किसी को पुनर्जीवन प्रदान करते हैं- चेयरमैन सुधीर गर्ग
इस मौके पर खेरागढ़ चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने कहा कि सभी लोगों को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। ताकि इस दान से दूसरे का जीवन बचाया जा सके, रक्तदान करके आप किसी को पुनर्जीवन प्रदान करते हैं। आप सिर्फ एक जिंदगी नहीं बल्कि उनसे जुड़ी कई अन्य जिंदगियों की भी मदद करते हैं। इससे शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता और ना ही किसी प्रकार की हानि होती है।
पूर्व विधायक महेश गोयक ने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है, इससे ज्यादा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता।
अपना घर सेवा समिति द्वारा सभी रक्तदाताओं को साफा पहनाकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिससे रक्तदाताओं में भारी उत्साह देखा गया पूरे शिविर के दौरान रक्तदाताओं की भारी भीड़ रही। समिति के अध्यक्ष गिर्राज किशोर सिंघल ने बताया रक्तदाताओं में रक्तदान करने हेतु भारी उत्साह देखा गया। शिविर संयोजक बनवारी लाल सिंघल एवं शिवकुमार सिंघल ने बताया की शिविर में 181यूनिट रक्तदान रक्तदाताओं द्वारा किया गया।
समिति की महिला इकाई ने सभी रक्तदाताओं को मौसमी जूस दिया। समिति के संस्थापक रम्मो लाल गोयल ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। समिति के ब्लड प्रबंधक प्रमोद मित्तल और प्रभात कुमार मंगल ने बताया कि समिति दिन हो रात हर समय मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर रहती है। यह सेवा विगत 5 वर्षों से समिति द्वारा की जा रही है। कार्यक्रम में समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।