अग्रभारत
आगरा। बृजरानी सेवा संस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर ग्वालियर रोड स्थित ककुआ मुख्य कार्यालय पर रक्तदान शिविर एवं सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। गीतांजलि हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर पीएस यादव के द्वारा फीता काटकर कैंप का शुभारंभ हुआ। इस रक्तदान शिविर में लगभग 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया तथा 20 लोगों ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर अमित शर्मा ने सबसे पहले रक्तदान करके लोगों को संदेश दिया कि रक्तदान से व्यक्ति कमजोर नहीं होता बल्कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है और कई प्रकार की बीमारियों से बचाव भी रहता है लोगों की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।
हृदय एवं बीपी से संबंधित समस्याओं में भी लाभ मिलता है इसलिए लोगों को कम से कम हर 6 महीने में रक्तदान करके अन्य जरूरतमंद लोगों को जीवन दान देना चाहिए शिविर के दौरान सभी मीडिया कर्मी को डॉक्टर अमित शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले लोग मुख्यतः राजेंद्र सिंह,अनुराग आनंद,अरिदमन, रिपु दमन,कमलेश कुमारी, चंचल, भरत,जयवीर,करन सर,शिवांश सिंगल,अमित,सुमित तथा ट्रस्ट के पदाधिकारी महिला जिला अध्यक्ष रेखा सिंह,मीडिया प्रभारी मनोज पाराशर एवं सतीश मिश्रा तथा अन्य लोगों ने रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के अन्य पदाधिकारी पर सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया अंत में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अमित शर्मा ने रक्तदान करने आए सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और सभी लोगों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।