सुमित गर्ग
खेरागढ़-कस्बा खेरागढ़ में आज अपना घर सेवा समिति द्वारा 20 दिसंबर को आयोजित मेगा रक्तदान शिविर के लिए क्षेत्र के रक्तवीरों के उत्साह वर्द्धन के लिए कस्बे के बिभिन्न मार्गों से होते हुए दोपहिया वाहनों पर रक्तदान से सम्बंधित स्लोगन लिखी हुई तख्ती लेकर आमंत्रण यात्रा निकाली गयी। यात्रा कस्बे के अग्रवाल भवन से शुरू होकर सैयां तिराहा बाईपास रोड़, उंटगिर रोड़, मैन चौराहा,बस स्टेंड होते हुए अग्रवाल भवन पर समाप्त हुई।आमंत्रण यात्रा में अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ की महिला इकाई का भी पूर्ण सहयोग रहा।आपको बता दें कि अपना घर सेवा समिति 20 दिसंबर को एक मेगा ब्लड़केम्प का आयोजन कर रहा है जिसमे 500 यूनिट रक्तदान की सम्भावना है।
वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता आवश्यकता है। रक्त का कतरा कतरा अमूल्य है, जो किसी को नया जीवन प्रदान कर सकता है। रक्त दान करके हम समाज के ऐसे लोगों को जीवन दे सकते है जो रक्ताभाव में जीवन और मौत के संधर्ष में हार जाते है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है।
इस मेगा रक्तदान शिविर की आमंत्रण यात्रा में शिविर संयोजक श्रीभगवान मित्तल, शिविर संयोजक प्रमोद मित्तल, सह शिविर संयोजक मनीष गर्ग, प्रभात मंगल, मिट्ठन लाल गर्ग, सुमित गर्ग, सचिन गोयल, अरुण अग्रवाल, राकेश मित्तल, उमाशंकर गोयल, संजय बंसल, बनबारी लाल, के के मित्तल, केशवदेव, रीतेश मित्तल, पअन्नू ठाकुर, विवेक सिंघल, चिराग जिंदल, धर्मेन्द्र, लक्ष्मी गर्ग,ललिता मित्तल, मीना सिंघल, राजेश कुमारी अग्रवाल, रूबी मित्तल आदि मुख्य रूप से योगदान दिया।
रक्तदान शिविर हेतु निकली रक्तदाता जागरूकता रैली
![रक्तदान शिविर हेतु निकली रक्तदाता जागरूकता रैली 2 87d41797 e319 4fd1 8c9a 2e8da599278a 1671364067463 रक्तदान शिविर हेतु निकली रक्तदाता जागरूकता रैली](https://agrabharat.com/wp-content/uploads/2022/12/87d41797-e319-4fd1-8c9a-2e8da599278a_1671364067463.jpg)
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment
Leave a comment