महिला सशक्तिकरण को समर्पित फैशन शो में बॉलीवुड अभिनेत्री काजल अग्रवाल करेंगी कैटवॉक

Sumit Garg
2 Min Read

देश प्रख्यात फैशन डिजायनर सांस्कृतिक थीम पर प्रस्तुत करेंगे परंपरागत परिधान

 

संस्था के पदाधिकारी ने होटल पीएल पैलेस में किया फैशन शो के पोस्टर का विमोचन

 

आगरा। *कृतिम गर्वधान केंद्र संस्थान* की ओर से महिला सशक्तिकरण को समर्पित मिस्टर एंड मिस सिटी भारत ब्यूटी प्रेजेंट ताजनगरी में आयोजित होने जा रहा है। मंगलवार को संस्था के पदाधिकारी ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में किया।

 

संस्थापक धरम तोमर ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को समर्पित फैशन शो का आयोजन 21 अक्टूबर को फतेहाबाद रोड स्थित होटल जेपी पैलेस एंड कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है जिसमें बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा काजल अग्रवाल मॉडल के साथ कैटवॉक करती हुई नजर आएंगी। इसमें देशभर के प्रख्यात फैशन डिजाइनर सांस्कृतिक थीम पर परंपरागत परिधानों को प्रस्तुत करेंगे। ताजनगरी के 10 प्रतिभाशाली लोगों को मंच से काजल अग्रवाल के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल व महापौर हेमलता दिवाकर द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

See also  सेंट जॉन कॉलेज आगरा का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एनजीओ परिजात और उज्ज्वला साइग्नस रेनबो हॉस्पिटल के सहयोग से

 

…..कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से आई मॉडल बॉलीवुड अभिनेत्री काजल अग्रवाल की समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को मिस्टर एंड मिस सिटी भारत का ताज पहनाया जायेगा। सभी प्रतिभागियों को दो दिन की ग्रूमिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट की कार्यशाला दी जाएगी। कार्यक्रम के लिए अब तक 70 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कर दिया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एस.एस. चौधरी, मोनिका मित्तल,लविका चौहान, मोहित शर्मा, नीलम सिंह, अनुराग सिंह, शुभम मित्तल, दिव्या मलिक, गायत्री शर्मा, अमित वर्मा, मनोज चौधरी, मोहित बंसल, आशीष लावणीय, रोहित, गुड्डू, वरुण, योगे, मनोज चौधरी, साक्षी, हिमानी, ख़ुशी, नेहा, रश्मि, ऋतू, जया, ईमानी आदि मौजूद रहे |

See also  कथित फर्जी नर्सों के प्रकरण से हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement