सुमित गर्ग,
अव्यवस्था पर लगाम, सुरक्षा सर्वोपरि: पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप
खेरागढ़ (आगरा)। कस्बे में लंबे समय से आमजन, व्यापारियों और स्कूली बच्चों के लिए सिरदर्द बनी भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही पर गुरुवार को पुलिस ने ऐतिहासिक कार्रवाई करते हुए सख्त रुख अपनाया है। यातायात नियमों के प्रति उदासीनता दिखाने वाले वाहन चालकों को सबक सिखाते हुए, पुलिस ने नो-एंट्री जोन में प्रवेश करने वाले 35 भारी वाहनों का चालान किया है, जिससे कस्बे में हड़कंप मच गया।
थाना प्रभारी के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन क्लीन’
यह व्यापक अभियान थाना प्रभारी मदन सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। पुलिस टीम ने विशेष रूप से उन भारी ट्रकों को निशाना बनाया जो निर्धारित प्रतिबंध समय (सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक) के दौरान नियम तोड़कर कस्बे की सड़कों पर प्रवेश कर रहे थे।
थाना प्रभारी मदन सिंह ने बताया, “नो-एंट्री का नियम कस्बे के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। भारी ट्रकों की मनमानी से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती है, जिससे खासकर स्कूली बच्चों और बाजार आने वाले लोगों को भारी परेशानी होती है। यह अभियान व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बेहद ज़रूरी था।”
सिर्फ 35 ट्रक ही नहीं, अन्य 15 चालान भी
भारी वाहनों के अलावा, पुलिस ने कस्बे में छोटे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्ती दिखाई। तीन सवारी बैठाने और बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने के मामले में भी 15 चालान जारी किए गए। पुलिस की इस दोहरी कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि अब यातायात नियमों को हल्के में नहीं लिया जाएगा।
यातायात नियम और प्रतिबंध
कस्बे में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक पूर्ण प्रतिबंध लागू है और यह आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में केवल स्कूल बसों और यात्री वाहनों को ही लोगों की सुविधा को देखते हुए आवागमन की छूट दी गई है।
थाना प्रभारी मदन सिंह ने स्पष्ट किया कि, “हमारा उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं है, बल्कि एक सुरक्षित और सुगम यातायात प्रणाली स्थापित करना है। यह कार्रवाई एक शुरुआत है और यातायात व्यवस्था बेहतर होने तक यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। सभी वाहन चालकों से अपील है कि वे नियमों का सख्ती से पालन करें।”
जनता की राय: स्थानीय व्यापारियों और अभिभावकों ने पुलिस के इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि यह सख्ती आगे भी बरकरार रहेगी ताकि खेरागढ़ की सड़कों पर सुरक्षा और शांति बनी रहे।
