किरावली ।किरावली में बुधवार को बिजली घर के पीछे खेत में पड़ी बीएसएनएल केबिलों में आग लगा दी गई।अधिक मात्रा में केबिल होने के कारण लगी आग से किरावली कस्बा में धुंआ के बादल छा गए। दूषित धुंआ वायु में घुलन के कारण लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार खेत में पड़ी केबिलों में आग खेत स्वामी के द्वारा लगाई गई है। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने आग लगाने वाले के प्रति नियंत्रण बोर्ड या बीएसएनएल विभाग से कार्रवाई की मांग की है।आग से उठने वाली धुआं की लपटों को देखकर क्षेत्रीय लोगों ने किसी फैक्ट्री में आग लगने की भी आशंका जताई। लेकिन सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस द्वारा बताया पुरानी पड़ी बीएसएनएल की केबल में आग लगी है।
थाना प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बहुत ज्यादा तादाद में दुआ देखने के बाद हमने मौके पर पुलिस टीम भेजी थी। पुलिस टीम द्वारा बताया गया है। कि बिजली घर के पीछे एक खेत में पड़ी पुरानी के पदों में आग लगी हुई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेज कर आग पर काबू पा लिया गया है।