बीएसएनएल की पुरानी केबिलों में लगाई आग, कस्बा में फैला धुंआ

Sumit Garg
1 Min Read

किरावली ।किरावली में बुधवार को बिजली घर के पीछे खेत में पड़ी बीएसएनएल केबिलों में आग लगा दी गई।अधिक मात्रा में केबिल होने के कारण लगी आग से किरावली कस्बा में धुंआ के बादल छा गए। दूषित धुंआ वायु में घुलन के कारण लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार खेत में पड़ी केबिलों में आग खेत स्वामी के द्वारा लगाई गई है। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने आग लगाने वाले के प्रति नियंत्रण बोर्ड या बीएसएनएल विभाग से कार्रवाई की मांग की है।आग से उठने वाली धुआं की लपटों को देखकर क्षेत्रीय लोगों ने किसी फैक्ट्री में आग लगने की भी आशंका जताई। लेकिन सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस द्वारा बताया पुरानी पड़ी बीएसएनएल की केबल में आग लगी है।

See also  संरचना सोशल फाउंडेशन के युवोत्सव और सम्मान समारोह में दिखा अनुभव और परिवर्तन का अनूठा संयोग

थाना प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बहुत ज्यादा तादाद में दुआ देखने के बाद हमने मौके पर पुलिस टीम भेजी थी। पुलिस टीम द्वारा बताया गया है। कि बिजली घर के पीछे एक खेत में पड़ी पुरानी के पदों में आग लगी हुई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेज कर आग पर काबू पा लिया गया है।

See also  विरासत और अव्यवस्थित नियोजन के चौराहे पर खड़ा आगरा शहर !
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment