बुढवा मंगलः चंबल के बीहड़ में लगा बालाजी का मेला, चढ़े़ नेजा, हुए भजन कीर्तन

Faizan Khan
2 Min Read

आगरा (जैतपुर) : चंबल के दुर्गम बीहड़ में हथकांत के किले के पास स्थिति सदियों पुराने बाला जी के मंदिर पर बुढ़वा मंगल को लगे मेले में श्रद्धालुओं का दिन भर तांता लगा रहा। बीहड़ की पगडण्डी से लेकर खादर तक बेखौफ हनुमत भक्त नेजा चढ़ाने के लिए पहुंचे। मेले में जंगल में मंगल जैसा नजारा देखने को मिला।

मेला अध्यक्ष ध्रुवराज सिंह भदौरिया ने बताया कि बुढ़वा मंगल के अवसर पर हर साल यहां मेला लगता है। इस बार भी मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर बाला जी के दर्शन किए और नेजा चढ़ाया। मेले में भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया। जिसमें भिण्ड, मुरैना, धौलपुर, इटावा के गायकों ने अपना जलवा बिखेरा।

See also  आगरा: रामबाग चौराहे पर जाम से मिली राहत, यातायात व्यवस्था में सुधार

ये भी पढें … आँवलखेड़ा में जन सुविधा केंद्र व आरआरसी का उद्घाटन

मंदिर पुजारी बाबा हरिदास ने बताया कि बाला जी के इस मंदिर की मान्यता है कि यहां पर जो भी भक्त नेजा चढ़ाता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि वे पिछले कई सालों से इस मेले में आ रहे हैं। उन्हें यहां पर बाला जी के दर्शन करने और नेजा चढ़ाने से बहुत खुशी मिलती है।

इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र सिंह भदौरिया, शिववीर सिंह भदौरिया, उदयभान सिंह प्रधान, अनिल बरुआ, राजन शर्मा, विद्याराम प्रधान, कुलदीप सिंह भदौरिया, पप्पू नौपुत्रा, शैलेन्द्र भदौरिया आदि मौजूद रहे।

See also  आगरा के जल संकट का समाधान, यमुना नदी में बल्देव राजवाह से 100 क्यूसेक गंगाजल डिस्चार्ज
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment