बिल्ड फॉर सक्सेस प्रीमियर लीग 2: धतूरा 11, फोटोग्राफर 11 और बर्नामई ने दर्ज की शानदार जीत

Shamim Siddique
3 Min Read
बिल्ड फॉर सक्सेस प्रीमियर लीग 2: धतूरा 11, फोटोग्राफर 11 और बर्नामई ने दर्ज की शानदार जीत

फतेहपुर सीकरी: बिल्ड फॉर सक्सेस प्रीमियर लीग 2 टूर्नामेंट में आज हुए तीन रोमांचक मुकाबलों में धतूरा 11, फोटोग्राफर 11 और बर्नामई की टीमों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर जीत हासिल की.

पहले मैच में धतूरा 11 की आसान जीत

टूर्नामेंट का पहला मैच अरुआ खास और धतूरा 11 के बीच खेला गया. अरुआ खास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी पूरी टीम मात्र 49 रन पर ऑलआउट हो गई. धतूरा 11 की टीम ने इस छोटे से लक्ष्य को सिर्फ 2 ओवर में ही हासिल कर लिया और एकतरफा जीत दर्ज की. इस मैच में तरुण चौधरी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

See also  दिल्ली में बसे बृजवासियों के लिए प्रथम भव्य होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

रोमांचक मुकाबले में फोटोग्राफर 11 विजयी

दूसरे मुकाबले में गुर्जरपुरा ने शानदार खेल दिखाते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 85 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में, फोटोग्राफर 11 ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर मुकाबला जीतकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस मैच में विनीत राजपूत ने टिक कर बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

बर्नामई ने हवापुरा वॉरियर्स को हराया

तीसरे मैच में हवापुरा वॉरियर्स की टीम 7 विकेट पर 31 रन बनाकर ही अपनी पारी समाप्त कर सकी. बर्नामई की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मात्र 3.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. सेहनी को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

See also  फतेहपुर सीकरी: पुलवामा के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

सांसद पुत्र शूरवीर चाहर ने की प्रतिभा को सराहा

टूर्नामेंट के दौरान सांसद पुत्र शूरवीर चाहर ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, “खेल सिर्फ जीत-हार नहीं, बल्कि युवा ऊर्जा का सही मार्ग है. हमारे गांवों में अपार प्रतिभा है, ज़रूरत है उन्हें सही मंच देने की.”

कार्यक्रम में क्रपाल चौधरी, भूप सिंह इंदोलिया, मानवेन्द्र सिंह छौंकर, आयोजक विश्वेंद्र शर्मा सरपंच आदि ने मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. यह टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है.

 

See also  झूठे मुकदमे में अधिवक्ता के परिवार का नही होने देगें शोषण
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement