“कार सवार दबंगो ने दो युवकों की बेरहमी से की पिटाई”

Sumit Garg
2 Min Read

“मारपीट से एक युवक के सिर में आई गंभीर चोट, दूसरे की आँख हुई लाल”

आगरा।फतेहाबाद के कुंडोल से संजय प्लेस में अपना कैमरा ठीक करवाने बाइक से आ रहे दो युवकों की बाइक में राह चलती एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार युवकों ने कार चालक को टोका तो उसने अपने दबंग साथी बुला लिए। दबंगो ने आते ही दोनों युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई है वहीं दूसरे की आँख लाल पड़ गई। पीड़ितों ने थाना हरीपर्वत क्षेत्र की विजय नगर पुलिस चौकी पहुँच दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित तरुण ने बताया कि वह अपने भाई विक्रम के साथ कैमरा ठीक करवाने जा रहा था। परिवाल पार्क क्रासिंग चौराहे के निकट सिलेरियो कार जिसका नम्बर UP80EE7537 ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। उन्होंने जब कार चालक को इस बात पर टोका तो उसने फ़ोन करके चार पाँच लोग बुला लिए। सभी लोगो ने आते ही दोनों युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जाने से पहले दबंग युवक उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस के मौके पर पहुँचने पर दोनों ने चौकी पहुँच कार चालक और उसके दबंग साथियो के खिलाफ लिखित में तहरीर दी है। मारपीट करने का वीडियो शाम के समय ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था ।

See also  मिथिलेश कुमार पांडे बने आगरा के ज्येष्ठ खान अधिकारी
See also  नगर निगम से महिला राजस्व निरीक्षक एक लाख की रिश्वत के साथ गिरफ्तार
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment