अग्रभारत
बरहन:आवलखेड़ा क्षेत्र में साधन सहकारी समिति लिमिटेड के प्रबंधक का चुनाव किया गया। जिसमें सुबह से ही थानाध्यक्ष वर्णन सहित काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
शनिवार को हुए साधन सहकारी समिति लिमिटेड बाँधनू में प्रबंधक (डायरेक्टर) के चुनाव में पैसई से पूरन सिंह, खांडा से कृपाल सिंह व बाँधनू से पुष्पेंद्र की हुई बंपर जीत हुई। खांडा (क) में कृपाल सिंह ने रमेश चंद्र को कई वोटों से हराया तो वही पैसई में पूरन सिंह ने राकेश कुमार कुमार को हराया, बाँधनू में पुष्पेंद्र सिंह ने रिंकू सिसोदिया को भारी मतों से मात दी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से थानाध्यक्ष बरहन राजीव कुमार सिंह सुबह से मतदान केंद्र बाँधनू पर मय पुलिस फोर्स के मौजूद रहे।