आगरा (किरावली)। थाना किरावली अंतर्गत गांव दौलताबाद निवासी महिला मछला देवी पत्नी रक्षपाल सिंह ने अशोक कुमार गुप्ता पुत्र रामबाबू गुप्ता निवासी भरतपुर, लीलावती पत्नी सुरेश गर्ग निवासी अछनेरा, मुकेश अग्रवाल पुत्र नत्थीलाल निवासी फतेहपुर सीकरी, लाखन पुत्र चंदन और यशपाल पुत्र सदन दोनों निवासीगण गांव उंदेरा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
दर्ज मुकदमे में महिला का आरोप है कि न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद उक्त विपक्षीगण द्वारा उसकी हाइवे स्थित गांव कौरई के समीप बेशकीमती जमीन को घेरने का प्रयास किया गया। उक्त दबंग भूमाफियाओं का यह कोई मामला नहीं है। इससे पहले भी उनके द्वारा अवैध कब्जे की कोशिशें हो चुकी हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने पर दबंगों के हौसले बुलंद हैं। उधर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी है।
