यमुना एक्सप्रेसवे पर ‘कैश-गोल्ड’ का खेल! मांट पुलिस और IT ने कार से पकड़े ₹1.19 करोड़ नकद और 450 ग्राम सोना

Jagannath Prasad
2 Min Read
यमुना एक्सप्रेसवे पर 'कैश-गोल्ड' का खेल! मांट पुलिस और IT ने कार से पकड़े ₹1.19 करोड़ नकद और 450 ग्राम सोना

मथुरा, उत्तर प्रदेश: यमुना एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर दोपहर एक बड़ी कार्रवाई में मांट पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने एक स्विफ्ट कार से 1 करोड़ 19 लाख 80 हजार रुपये नकद और करीब 450 ग्राम सोना बरामद किया है। इस बड़ी बरामदगी ने हड़कंप मचा दिया, और बरामद राशि को गिनने में आयकर विभाग की टीम को लगभग दो घंटे का समय लगा।

क्या था मामला?

आयकर विभाग के उपनिदेशक (अन्वेषण), आगरा, हार्दिक अग्रवाल ने जानकारी दी कि मथुरा के थाना गोविंदनगर क्षेत्र के माधव कुंज निवासी दीपक खंडेलवाल दिल्ली से चांदी लाकर आगरा में बेचते थे। वह आगरा में चांदी बेचने के बाद यह भारी-भरकम राशि लेकर वापस दिल्ली जा रहे थे।

See also  Agra News : सट्टेबाजी का खेल हुआ हाईटेक, वाट्सअप ग्रुप के अंदर कोडवर्ड में हो रहा था सट्टे का लेनदेन

आयकर विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर, मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कराई। मथुरा की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें यह भारी मात्रा में नकद और सोना मिला। सूचना मिलते ही आगरा से आयकर विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।

चांदी व्यवसायी दीपक खंडेलवाल से इस संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। आयकर विभाग ने उन्हें नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। टीम में आयकर अधिकारी लोकेश उत्प्रेति, आयकर निरीक्षक रंजन सैनी, घनश्याम राठौर, संदीप गुप्ता और शिवम श्रीवास्तव शामिल रहे।

See also  पूर्व सैनिकों ने दिखाए कड़े तेवर तो हरकत में आया तहसील प्रशासन

यह बड़ी बरामदगी काले धन के खिलाफ आयकर विभाग की लगातार जारी मुहिम का हिस्सा है और यह दर्शाता है कि अवैध लेनदेन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

 

See also  अग्रसेन जयंती महोत्सव के सफल आयोजन ने विनोद अग्रवाल का बढ़ा दिया कद
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement