आगरा। आवास विकास कॉलोनी वार्ड 75 सेक्टर 7 के मार्केट पर इंटरलॉकिंग साइड पटरी के कार्य का शिलान्यास वहां पर चाय का खोखा चलाने वाली बुजुर्ग महिला नजमा खान, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. पार्थसारथी शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिरुद्ध भदौरिया, क्षेत्रीय पार्षद सुषमा जैन ने नारियल फोड़कर किया। क्षेत्रीय दुकानदारों ने कहा कि इंटरलॉकिंग साइड पटरी बनने से उनको धूल से निजात मिलेगी।
इस मौके पर पार्षद सुषमा जैन ने कहा कि निश्चित तौर पर उनके कार्यकाल में जो कार्य हुए हैं वह सबका साथ सबका विकास नारे के साथ किए गए हैं और इसी सबको साथ लेकर चलने की परंपरा को लेते हुए आज चाय वाली अम्मा से इंटरलॉकिंग पटरी का शुभारंभ कराया गया है l इस पटरी के बन जाने से लोगों को धूल मिट्टी से राहत मिलेगी वहीं उन्होंने शेष रह गए कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया है l
इस दौरान राजेंद्र पाल, समाजसेविका अनीता वैस, रुबी टंडन, राष्ट्रीय युवा शक्ति दल के दीपेश अग्रवाल, विजय शर्मा, मुन्ना तिवारी, संजय सिंह, जेई पूनम कुमारी, सत्येंद्र यादव आदि मौजूद रहे।