खेरागढ़ में तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए चेयरमैन ने किया शिलान्यास

Sumit Garg
2 Min Read

सुमित गर्ग अग्रभारत,
खेरागढ़। आदर्श नगर पंचायत खेरागढ के गांव नगला उदैया में सोमवार को सुबह 11 बजे  तालाब-पोखर की खुदाई एवं सौंदर्यीकरण हेतु शिलान्यास अध्यक्ष सुधीर गर्ग द्वारा किया गया।आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत नगला उदैया ग्राम स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास चैयरमेन सुधीर गर्ग गुड्डू ने किया। चैयरमेन सुधीर गर्ग गुड्डू ने बताया कि इस तालाब में गंदा पानी भरा रहता था जिससे ग्रामवासियों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता था लेकिन अब इस तालाब का सौंदर्यीकरण होगा जिसका आज शिलान्यास किया गया है।
चेयरमैन सुधीर गर्ग ने कहा कि तालाब की साफ सफाई से बीमारियों की रोकथाम होगी।जलभराव नहीं होगा जिससे गन्दगी जमा नहीं होगी।
सौंदर्यीकरण में तालाब के चारों ओर बाउंड्री वॉल, और टहलने के लिए रास्ता बनाया जाएगा। बैठनेरके लिए व्यवस्था की जायेगी। तालाब में बारिश का स्वच्छ जल एकत्रित होगा।

See also  नाबालिक ऑटो पर लटक करता मौत की सवारी

IMG 20231211 WA0449 खेरागढ़ में तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए चेयरमैन ने किया शिलान्यास
सुधीर गर्ग ने कहा कि मेरा कार्यकाल अभी 6 महीने का हुआ है उसमें सभी जनता का सहयोग मिल रहा है।घर घर कूड़ा उठाने डोर टू डोर नगर पंचायत की गाड़ी जा रही है।इस दौरान अधिशासी अधिकारी राकेश मिश्र, भाजपा महिला जिला उपाध्यक्ष कृष्णा गर्ग, नगर पंचायत सदस्य मंगो देवी, सुनीता देवी, सुरेंद्र लवानिया, नवीन राजावत, हनी, जतिन, भूपेंद्र, आकाश चौहान, योगेश और  दशरथ सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

See also  Agra : बिना ड्राइवर दौड़ा कंटेनर, दुकानों में घुसा, कई घायल"
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.