किरावली नगर पंचायत में विकास कार्यों का घूमने लगा पहिया, चेयरमैन प्रवीना सिंह ने किया शुभारंभ

Sumit Garg
2 Min Read

किरावली नगर पंचायत में विकास कार्यों का घूमने लगा पहिया,

चेयरमैन प्रवीना सिंह ने किया शुभारंभ

किरावली। नगर पंचायत किरावली चेयरमैन प्रवीना सिंह एवं प्रतिनिधि अभिजीत सिंह द्वारा संयुक्त प्रयासों से किरावली को आदर्श नगर पंचायत बनाने हेतु सुनियोजित विकास की तरफ कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है।
इसी श्रृंखला में अभुआपुरा स्थित तोरन सिंह के मकान से चोब सिंह के मकान तक 61 मीटर, आरसीसी, नाली व इंटरलॉकिंग कार्य का शुभारंभ चेयरमैन प्रवीना सिंह एवं बाबा दुर्जन सिंह ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा चेयरमैन एवं उनके प्रतिनिधि का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। स्वागत सम्मान से अभिभूत, चेयरमैन प्रतिनिधि अभिजीत सिंह ने कहा कि नगर पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए हम संकल्पबद्ध हैं। विकास की इस श्रृंखला को अनवरत रूप से जारी रख, हम किरावली को विकास के मोर्चे पर शिखर पर स्थापित करेंगे। मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। स्वच्छ पेयजल, जलभराव से मुक्ति एवं ऊबड़ खाबड़ गली मोहल्लों की जगह पक्के आरसीसी खड़ंजों पर कार्य शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर प्रेम सिंह सभासद, पप्पू लंबरदार, लक्ष्मीकांत शुक्ला, विक्रम, चाेब सिंह, आरके इंदौलिया, रणवीर हवलदार, वंशो, डोरीलाल इंदौलिया, देवेंद्र पहलवान, बाबू भगत आदि मौजूद रहे।

See also  तुम सम पुरुष, न मो सम नारी, यह रचना विधि रचा विचारी
See also  आगरा में जुटे भारत समेत सात देशाें के खिलाड़ी, साधेंगे क्रॉसबो से निशाना
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment