सुमित गर्ग
खेरागढ़।होली का त्योहार बहुत ही करीब है ऐसे में चेयरमैन खेरागढ़ द्वारा नगर पंचायत खेरागढ़ कार्यालय में आगामी होली एवं नवदुर्गा के त्यौहार पर साफ़ सफाई व्यवस्था पूरी तरह सुचारू रखने के संबंध में सफाईकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने बताया कि आगामी त्योहारों में मंदिरों के आसपास और सड़कों की बेहतर साफ सफाई की जाएगी।अगर सड़कों, गलियों की कोई स्ट्रीट लाइट खराब हो तो शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।
कर्मचारियों को धार्मिक स्थलों, मठ-मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडाल के आसपास के क्षेत्र, वहां की सड़कों-गलियों को बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने नगर पंचायत के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह होलिका दहन स्थलों पर सफाई, चूने का छिड़काव व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराए। साथ ही निर्वाध जलापूर्ति भी सुनिश्चित की जाए।
चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने होली एवं नवदुर्गा के त्यौहार पर साफ़ सफाई व्यवस्था हेतु दिए निर्देश
कर्मचारियों को धार्मिक स्थलों, मठ-मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडाल के आसपास के क्षेत्र, वहां की सड़कों-गलियों को बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
Highlights
- नगर पंचायत के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह होलिका दहन स्थलों पर सफाई, चूने का छिड़काव व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराए। साथ ही निर्वाध जलापूर्ति भी सुनिश्चित की जाए।
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment
Leave a comment