चेयरमैन सुधीर गर्ग ने ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम पंचायत सचिव को लगाई जमकर लताड़

Sumit Garg
2 Min Read

सुमित गर्ग अग्रभारत,

खेरागढ़।इन दिनों पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से जहां गांव-गांव में लोगों को सरकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही कई योजनाओं का लाभ भी आमजन को दिया जा रहा है।
इसी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम भाकर में मुख्य अतिथि के रूप में पँहुचे चेयरमैन सुधीर गर्ग ने ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यों में शिथिलता बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव को जमकर लताड़ लगाई।
मुख्य अतिथि चेयरमैन सुधीर गर्ग ने बताया कि देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को केंद्र की भाजपा सरकार की किसी न किसी योजना का जरूर लाभ मिला है। जब ये लाभ गरीब जनता को मिलता है तो इससे उन लोगों में एक विश्वास बढ़ता है। इसके साथ ही उन लोगों में जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है।
विकसित भारत यात्रा का मुख्य उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और कमजोर आबादी तक कल्याणकारी योजना के लाभ पहुंचाने की सुविधा प्रदान करना है। यह अभियान नागरिकों तक पहुंचने, सूचना का प्रसार करने, लोगों से सीखने और प्रक्रिया में लाभार्थियों का नामांकन करने पर केंद्रित है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एस डी त्यागी मंत्री भाजपा किसान मोर्चा ब्रज क्षेत्र,जिलाउपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी,मोहन गोयल,कपिल जिंदल तथा सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

See also  Agra News: अवैध धंधा... दवा माफिया मोहित बंसल की पैरवी में लगे हैं चौंसर बंधु

IMG 20231213 WA0410 चेयरमैन सुधीर गर्ग ने ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम पंचायत सचिव को लगाई जमकर लताड़

See also  जिला पंचायत सदस्य पति का कारनामा, प्लॉटों पर दबंगई से कर रहे अवैध कब्जे
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment