खेरागढ़। अखिल भारतीय लोधी महासभा ने वीरांगना अवंतीबाई लोधी का 166वां बलिदान दिवस खेरागढ़ में मनाया।
कस्बे में बुधवार को वीरांगना अवंतीबाई लोधी शोभायात्रा निकली। सैयां रोड़ स्थित देवी मंदिर से निकली शोभायात्रा का खेरागढ़ चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने अपने सहयोगियों के साथ शोभायात्रा में शामिल सभी लोधी समाज के व्यक्तियों का साफा बांधकर तथा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।शोभायात्रा में शामिल सभी को जलपान कराया गया।
चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने कहा कि अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी ने देश क़े लिए अपने प्राण न्योछावर किये थे न कि अपनी लोधी जाति क़े लिए इसलिए सर्व समाज सर्व धर्म के लोगो को अवन्तिबाई लोधी का सम्मान करना चाहिए महापुरुष किसी एक समाज का नहीं होता।
स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिजेन्द्र सिंह,आकाश चौहान,धर्मेन्द्र चौहान,हनी,भूपेन्द्र,योगेश,शुभम गर्ग आदि रहे।
शोभायात्रा में मुख्य रूप से उपस्थित गुलाब सिंह लोधी,लाल सिंह लोधी,राजेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष लोधी समाज,केपी सिंह नेताजी,दशरथ सिंह राजपूत,हरिपाल प्रधान,जितेन्द्र प्रधान,कप्तान सिंह,भूपेंद्र सिंह इत्यादि समाज क़े सभी गणमान्य उपस्थित रहे।