रामलीला मंच पर बंदर की तरह उत्पात मचाने पर मुख्य आरक्षी हुआ निलंबित

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

पुलिस अधीक्षक जीआरपी ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित,  विभागीय जांच के भी आदेश दिए

आगरा । रामलीला मंच पर नशे में पहुंचकर बंदर की तरह उत्पात मचाना जीआरपी के मुख्य आरक्षी को महंगा पड़ा। एसपी जीआरपी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्य आरक्षी की पहचान कर तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया है। उसके विरुद्ध विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में एक मुख्य आरक्षी वर्दी में रामलीला के मंच पर अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो का पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा आदित्य लांग्हे द्वारा तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए मुख्य आरक्षी की पहचान कर तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही उसके विरुद्ध विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि बीते दिन आगरा में रामलीला कार्यक्रम में एक मुख्य आरक्षी ने वर्दी में शराब पीकर मंच पर पहुंच गया और ड्रामा करने लगा। नशे में टल्ली सिपाही ने मंच पर अच्छा खाखा हाई-वोल्टेज ड्रामा किया। सिपाही की हरकतों को देख वहां मौजूद विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने सिपाही को खूब खरी-खरी सुनाई, लेकिन मुख्य आरक्षी वर्दी पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment