आगरा-भारतीय जनकल्याण क्रांति दल (बीजेकेडी) न्यास अध्यक्ष/ संस्थापक श्री बॉबी राजपूत (राजाराम) के निर्देशानुसार खंड संयोजक प्राध्यापक रत्ना देवी जी के सानिध्य में ब्लॉक अछनेरा के गांव मई मे श्रीमती लीलावती विद्यालय में 1 दिन पूर्व शिक्षा के सागर , आजाद भारत के प्रथम कानून मंत्री, भारत के शोषित पीड़ित वंचित, पिछड़ों के मसीहा एवं भारत रत्न से सम्मानित (बाबा साहब ) डॉ बी.आर अंबेडकर जी की 132 वी. जन्म जयंती बाबा साहब के चित्र पर फूल माला अर्पित,प्रसाद बांट कर मनाई गई l
विद्यालय के प्रबंधक/अध्यापक नारायण सिंह राजपूत के द्वारा शिक्षकों एवं बच्चों के माध्यम से शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक करने के साथ ही साथ ( बाबा साहब ) के शिक्षा संघर्ष और सफलता तक के जीवन से अवगत कराया इसी के साथ प्राध्यापक रत्ना देवी ने कहाँ
” शिक्षित और जागरूक समाज कभी शोषण के शिकार व मानसिक गुलाम नहीं होते सकते” कार्यक्रम में सम्मानित अध्यापकगण / विद्यार्थी
रवि शास्त्री, सुमित दीक्षित, श्रीमती देवकी लोधी, पूजा कुमारी, मोहिनी,प्रियंका,संगीता,खुशबू,राखी,बृजेश राजपूत अन्य गणमान्य लोग की उपस्थिति में कार्यक्रम सफल हुआ
बच्चों एवं शिक्षकों ने मनाई बाबा साहब की जयंती, शिक्षा जागरूकता का दिया संदेश

प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment
Leave a comment