झांसी, उत्तर प्रदेश, सुल्तान आब्दी। गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने के बावजूद, झांसी के विद्यालयों में समर कैंप की गतिविधियां जारी हैं, जहां बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को निखारा जा रहा है। इसी क्रम में, सीपरी बाजार स्थित जैकब हाई स्कूल के सभा कक्ष में एक विशेष “यातायात की पाठशाला” का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में टी.आई. (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) देवेंद्र कुमार शर्मा मुख्य अतिथि रहे। विद्यालय प्रबंधक सैमसन जैकब ने अध्यक्षता की, जबकि प्रधानाचार्य मिस ब्युला जैकब विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। ट्रैफिक चीफ वार्डन सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में बच्चों को यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई।
मुख्य बातें और निर्देश
- नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी गई।
- बच्चों को प्रेरित किया गया कि वे किसी भी व्यक्ति को बिना हेलमेट के देखें तो सम्मानपूर्वक उन्हें टोकें और हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों से यातायात संबंधी प्रश्न पूछे गए। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार शर्मा द्वारा उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में, संयोजिका सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा अतिथियों को आभार स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस यातायात जागरूकता कार्यक्रम में आचार्य सतीश शर्मा, नुजरत परवीन खान, सुनील, धीरज कुमार, दीपा अग्रवाल सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा ने कुशलतापूर्वक किया।