पद्मविभूषण रामभद्राचार्य जी महाराज के मुखारविंद से नगरवासी करेंगे श्रीराम कथा का श्रवण

Sumit Garg
4 Min Read

श्रीराम कथा के पोस्टर व आमंत्रण-पत्र का आयोजकों ने किया विमोचन

कथा से पूर्व 26 मार्च को भूमि पूजन व आमंत्रण यात्रा, 1 अप्रैल को मेहँदी

2 को कलश यात्रा का होगा आयोजन

आगरा। जय श्रीराम सेवा समिति की ओर से श्रीराम कथा का आयोजन 3 से 11 अप्रैल तक ‘चित्रकूटधाम’ कोठी मीना बाजार में किया जा रहा है। ताजनगरी में पहली बार श्रद्धालुओं को पद्मविभूषण संत रामभद्राचार्य जी महाराज के मुखारविंद श्रीराम कथा सुनने का पावन एवं पवित्र अवसर प्राप्त होगा। इससे पूर्व संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में श्रीराम कथा के पोस्टर व आमंत्रण-पत्र का समिति के सदस्यों ने विमोचन कर आगरावासियों को निमंत्रित किया।

मुख्य आयोजक सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने बताया कि तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज की नौ दिवसीय श्रीराम कथा में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल सहित तमाम राजनीतिक हस्तियों के शामिल होने की संभावना हैं। कथा में एक दिन के लिए बाघेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री ने आने की स्वीकृति दे दी है।

See also  Agra News: रोझोली की महापंचायत में रालोद नेता पर हुए मुकदमे पर आक्रोश

मुख्य यजमान धनकुमार जैन ने बताया कि कथा से पूर्व 26 मार्च को कोठी मीना बाजार पर वैदिक मंत्रोचारण से भूमि पूजन और आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी। 1 अप्रैल को महिलाये श्री नाम के नाम की मेहँदी लगाएंगी। 2 अप्रैल को चिंताहरण मंदिर से महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हो कर कथा स्थल पहुंचेंगी। रामभद्राचार्य जी महाराज के द्वारा 3 से 11 अप्रैल तक निरंतर श्रीराम कथा का श्रवण रामभक्त करेंगे।

*कथा स्थल पर होगी 25 हज़ार श्रद्धालुओं की बैठने की व्यवस्था*
कैलाश मंदिर महंत निर्मल गिरी ने बताया कि प्रतिदिन 25 हज़ार श्रद्धालुओं में महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग बैठक व्यवस्था के लिए कोठी मीना बाजार पर एक लाख वर्ग फुट में पंडाल सजाया जा रहा है। जबकि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महाराज धीरेन्द्र शास्त्री आने पर एक लाख से ज्यादा लोगों के बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है। भक्तो की सुविधा के लिए सोलह खंडो में विभाजित किया है। कथा स्थल पर 5 हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

See also  इंस्टाग्राम प्यार बना जानलेवा! युवक को जबरन जहर पिलाकर हत्या, मरने से पहले बनाया वीडियो!

*भगवा ध्वज से सजेगा पंडाल*
पंडाल सहित पूरे मैदान को अध्यात्म के प्रतीक भगवा ध्वज से सजाया जायेगा। भक्तो को प्रतिदिन अलग-अलग तरह की प्रसादी का वितरण किया जाएगा। जगद्गुरु को सुनने आगरा सहित कई शहरों से लोग आएंगे।

*शंकराचार्य करेंगे कलश यात्रा का उद्धाटन*
मीडिया प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि बद्रिका आश्रम से जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज दो अप्रैल को कलश यात्रा का उद्धाटन करेंगे। जिसमे 11 बैंड की धून पर 11 झांकियो के साथ 5 हज़ार महिलाये सिर पर कलश लेकर चलेंगी। इस अवसर पर सुनील विकल, राकेश अग्रवाल, प्रमोद चौहान, अशोक अग्रवाल, हरी नारायण चतुर्वेदी, गौरव बंसल, केशव अग्रवाल, अजय अवागढ़, सुशीला चौहान, सुदेश वर्मा, दिनेश अग्रवाल, सुनील मित्तल, आलोक जैन, पियूष सिंघल, अनमोल अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

See also  दबंग ने नाबालिग युवती को घर में घुसकर दबोचा, मुकदमा दर्ज

*रामभद्राचार्य का जीवन परिचय*
जगद्गुरु रामभद्राचार्य का पूर्वाश्रम नाम गिरिधर मिश्र चित्रकूट में रहने वाले एक प्रख्यात विद्वान्, शिक्षाविद्, बहुभाषाविद्, रचनाकार, प्रवचनकार, दार्शनिक और हिन्दू धर्मगुरु हैं। वे रामानन्द सम्प्रदाय के वर्तमान चार जगद्गुरु रामानन्दाचार्यों में से एक हैं। वे चित्रकूट स्थित जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के संस्थापक और आजीवन कुलाधिपति हैं। जगद्गुरु रामभद्राचार्य दो मास की आयु में नेत्र की ज्योति से रहित हो गए थे और तभी से प्रज्ञाचक्षु हैं। वे बहुभाषाविद् हैं और 22 भाषाएँ बोलते हैं। उन्होंने 80 से अधिक पुस्तकों और चार महाकाव्य ग्रंथों की रचना की है। 2015 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मविभूषण से सम्मानित किया।

See also  Agra News: रोझोली की महापंचायत में रालोद नेता पर हुए मुकदमे पर आक्रोश
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement