आगरा (पिनाहट) ।अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को सच्ची श्रध्दांजलि देते हुऐ कस्बा से लेकर गांव गांव सफाई अभियान चलाया स्वच्छता का संदेश दिया गया।
सोमवार दो अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती पर पिनाहट कस्बा मे चैयरमैन रामरती देवी ने सफाई अभियान चलाया, कस्बा के चचिहा रोड स्थित लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल मे छात्र छात्राओ के साथ शिक्षको ने स्वच्छता अभियान चलाया। नाहरसिह पुरा मे पूर्व आर्मी सूबेदार गजेन्द्र सिह परिहार ने सिध्द बाबा आश्रम पर सफाई अभियान चलाया। थाना पिनाहट, बसई अरेला, मनसुखपुरा,पिढौरा मे दोनो महापुरूष की प्रतिमाओ पर पुष्प माला अर्पण कर उनके आदर्शो को याद किया गया।
कस्बा पिनाहट ओम श्री इच्छे स्वर बिद्या मंदिर मे प्रबंधक अंकित निवेरिया ब भानु पाठक रहे,ओ पी एस पब्लिक स्कूल मे प्रबंधक रवि परिहार रहे, पिढोरा के राटोटी के शहीद रघुराज सिंह भदौरिया के समार्क पर सफाई अभियान चला कर माला अर्पण किया गया मुख्य अतिथि कप्तान सिंह वर्मा, अरुण परिहार, ग्राम प्रधान दलवीर सिंह यादव, धर्मवीर सिंह, हेमू भदोरिया, पिंकी सिंह, विष्णु कटारे, रामनिवास, मनोहर परिहार रहे। गढ़िया बासौनी मे गांधी जयंती पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ नवयुवक समिति द्वारा आयोजन कराया गया। जिसमें पूर्व एनएसजी कमांडो सूबेदार भदोरिया मुख्य अतिथि रहे दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हर्ष बासौनी, द्वितीय स्थान पर निखिल बासौनी, तृतीय स्थान पर विष्णु दिवाकर गढ़िया बघरेना रहे जिला पंचायत सदस्य मुन्ना लंबर ने उत्कृष्ट रहे खिलाड़िया को सम्मानित किया।