श्रमदान संकल्प के साथ चला स्वच्छता अभियान

MD Khan
By MD Khan
1 Min Read

आगरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर वार्ड न. 73 में पार्षद मीनाक्षी वर्मा के नेतृत्व में वार्ड में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान वार्ड के सभी मोहल्लों में लोगों ने मिलकर सड़कों, नालियों और पार्कों की सफाई की।

स्वच्छता अभियान की शुरुआत में पार्षद मीनाक्षी वर्मा ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। स्वच्छ वातावरण में रहना ही स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूक होने और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का आह्वान किया।

इस दौरान शिवाजी मंडल अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप उप्रेती ने कहा कि स्वच्छता अभियान एक जन आंदोलन है। हमें सभी को मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपने घरों से निकलने वाले कचरे को सड़कों पर न फेंकने और उसे कूड़ेदान में डालने का आग्रह किया।

See also  बदहाल प्रेस क्लब के चमाचम पदाधिकारी!

स्वच्छता अभियान में वार्ड के सभी मोहल्लों के लोग शामिल हुए। उन्होंने सड़कों, नालियों और पार्कों की सफाई कर वार्ड को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता संतोष वर्मा, दीपेंद्र सिंह, राजेश वर्मा, हरीश कुमार, रविंद्र कुमार आदि भी मौजूद रहे।

See also  सिविल सोसायटी ऑफ आगरा ने एडीजी- पुलिस आगरा जोन को संवाद कार्यक्रम के फोटो कोलाज भेंट किये
Share This Article
Leave a comment