Advertisement

Advertisements

फतेहपुर सीकरी: हवेली वाले हनुमान मंदिर मार्ग का निर्माण कार्य हुआ शुरू, क्षेत्रीय जनता को मिलेगी सहूलियत

Shamim Siddique
1 Min Read
फतेहपुर सीकरी: हवेली वाले हनुमान मंदिर मार्ग का निर्माण कार्य हुआ शुरू, क्षेत्रीय जनता को मिलेगी सहूलियत

फतेहपुर सीकरी, आगरा। फतेहपुर सीकरी विकास खंड के मंडी मिर्जा खां सामरा रोड से हवेली वाले हनुमान जी मंदिर तक जाने वाले मार्ग के नव निर्माण कार्य का आज शिलान्यास किया गया। यह सड़क लगभग 97 लाख रुपये की लागत से 1.5 किलोमीटर लंबी बनाई जाएगी। विधायक चौधरी बाबूलाल ने इस महत्वपूर्ण परियोजना का विधिवत शुभारंभ किया।

इस मार्ग के निर्माण से क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगी। लंबे समय से खराब स्थिति में होने के कारण यह मार्ग लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। नई सड़क बनने से यात्रा सुगम और सुरक्षित हो जाएगी।

See also  आगरा पुलिस की दबंगई: रायता न मिलने पर यात्रियों से मारपीट, वीडियो वायरल

इस अवसर पर डॉ. रामेश्वर सिंह, चंदन प्रधान दाउदपुर, लाखन प्रधान महदऊ, कमल सिंह प्रधान, गिरीश प्रधान मंडी मिर्जा खां, अमर सिंह प्रधान जजौली, कल्लन सरपंच सामरा, छीतर सिंह मास्टर सामरा, विजेंद्र पहलवान जाजौली, बंटी मास्टर, देवेंद्र मास्टर, ओमप्रकाश खेड़ा जाट, विजयपाल नगला सराय, टीकेंद्र सिंह सहनपुर, जीतू सहनपुर, देवी राम शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Advertisements

See also  झांसी: साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए SSP बीबीजीटीएस मूर्ति ने मेडिकल स्टाफ और छात्राओं को दी अहम जानकारी
See also  फतेहपुर सीकरी में मुनादी से शुरु हुई ओटीएस योजना: विद्युत बिल पर मिलेगी भारी छूट!
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement