किरावली पुलिस की सूझबूझ से टला विवाद

2 Min Read

मनीष अग्रवाल,

बच्चों के विवाद को जातीय रंग देने का प्रयास कर रहे लोगों को समझा बुझाकर किया शांत

किरावली। थाना किरावली अंतर्गत गांव गोपऊ में दो पक्षों के छोटे बच्चों के आपसी विवाद को जातीय रंग देने का प्रयास किया गया। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से थाना पुलिस और एलआईयू सक्रिय हो गयी।
बताया जाता है कि बुधवार शाम को दो पक्षों के बच्चों में विवाद हो गया था। एक पक्ष के बच्चे ने दूसरे पक्ष के बच्चे की किताब का कवर फाड़ दिया था, उस कवर पर उस समाज के सामाजिक नेता का फोटो छपा था। अपने नेता का फोटो का फटना कुछ लोगों को नागवार गुजरा, उन्होंने एक राजनीतिक दल के लोगों को सूचना कर दी। गुरुवार सुबह गांव में हंगामे की स्थिति पैदा होने लगी। थाना प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव और चौकी इंचार्ज शिवेंद्र सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। दोनों पक्षों को बिठाकर गिले शिकवे दूर करवाये। भविष्य में बच्चों के ऐसे छोटे विवादों को गंभीर रूप नहीं देने की हिदायत दी। उधर राजनीतिक दल के लोगों को भी पूरा मामला समझ में आ गया। इसके बाद उनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया अमल में नहीं लायी गयी। चौकी इंचार्ज शिवेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में अब पूरी तरह शांति है। कुछ गलतफहमियों की वजह से हालात उत्पन्न हुए थे, जिन पर समय रहते काबू कर लिया गया।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version