‘एम्पुरान’ पर विवाद, फिल्म से हटेंगे दंगों के सीन, मोहनलाल ने फैंस से मांगी माफी

Honey Chahar
2 Min Read
‘एम्पुरान’ पर विवाद, फिल्म से हटेंगे दंगों के सीन, मोहनलाल ने फैंस से मांगी माफी

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की हालिया रिलीज़ फिल्म एल2: एम्पुरान बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। लेकिन फिल्म में 2002 के गुजरात दंगों के संदर्भ में दिखाए गए कुछ सीन पर विवाद उठ गया है। इन आपत्तिजनक सीनों को लेकर फिल्म की आलोचना हो रही है, जिससे विवाद बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

मोहनलाल ने पोस्ट शेयर कर मांगी माफी 

इस विवाद को लेकर फिल्म के हीरो मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर माफी मांगी है। उन्होंने लिखा, “मुझे मालूम है कि ‘लूसिफर’ फ्रेंचाइजी के सेकंड पार्ट ‘एम्पुरान’ में कुछ राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों ने मेरे कई चाहने वालों को दुख पहुंचाया है। एक कलाकार के रूप में यह सुनिश्चित करना मेरा फर्ज है कि मेरी कोई भी फिल्म किसी भी राजनीतिक आंदोलन, विचारधारा या धार्मिक समुदाय के प्रति बैर ना फैलाती हो।”

See also  डॉ मंजू भदौरिया ने रेहावली बांध योजना के तथ्य पत्र मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को सौंपे

उन्होंने आगे लिखा, “इसलिए, मैं और एम्पुरान की पूरी टीम हमारे चाहने वालों को हुई इस पीड़ा के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं। हम यह समझते हैं कि इसका पूरा जिम्मेदारी हम सभी पर है। हम सबने मिलकर यह निर्णय लिया है कि विवादित मुद्दों को फिल्म से हटा दिया जाएगा।”

विवादित सीन्स और राजनीति

विवाद के बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने फिल्म की स्क्रीनिंग अटेंड की और एम्पुरान की टीम का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी को हर हाल में संरक्षित किया जाना चाहिए। वहीं, बीजेपी के केरल राज्य सचिव एस सुरेश ने कहा कि फिल्म में कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है और केरल भाजपा इसमें हस्तक्षेप नहीं करेगी।

See also  25 साल बाद बरी हुआ, टी सीरीज की नकली कैसेट बनाने का था आरोप; भारी मात्रा में नकली कैसेट, रिकॉर्डिंग मशीन आदि हुई थी बरामद

एम्पुरान की ताबड़तोड़ कमाई

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई भी शानदार रही है। ‘सैकनिल्क’ के अनुसार, एम्पुरान ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म ने महज 4 दिनों में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। एम्पुरान अब वर्ल्डवाइड सबसे तेज़ी से 100 करोड़ रुपये कमाने वाली मलयालम फिल्म बन गई है।

See also  चेयरमैन बनते ही कस्बे में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, प्रवीना सिंह की घोषणा ने व्यापारियों को किया उत्साहित
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement