झाँसी में ताजिया रखने को लेकर विवाद: ‘भूमाफिया’ पर इमामबाड़ा हड़पने और माहौल खराब करने का आरोप

Faizan Pathan
Faizan Pathan - Journalist
3 Min Read
झाँसी में ताजिया रखने को लेकर विवाद: 'भूमाफिया' पर इमामबाड़ा हड़पने और माहौल खराब करने का आरोप

झाँसी, सुल्तान आब्दी: ताज़िया कमेटी, इमामबाड़ा पंचायती सूजे खां खिड़की के सदर सम्मी ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि वक्फ नंबर-181 (इमामबाड़ा अंदर सूजे खां खिड़की) पर पिछले 100 वर्षों से अधिक समय से पारंपरिक ताज़िया और बुर्राक रखे जाते रहे हैं, जिसकी व्यवस्था आम जनता के साथ मिलकर की जाती थी।

सम्मी का आरोप है कि क्षेत्र का एक भूमाफिया, वसीर अहमद, निवासी सागर गेट झाँसी, खुद को उक्त वक्फ 181 का अध्यक्ष बता रहा है और मोहर्रम व चेहल्लम के त्योहारों पर ताज़िया और बुर्राक रखने से मना कर रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वसीर अहमद अपने साथियों के साथ मिलकर इस इमामबाड़े में, जहाँ पारंपरिक ताज़िया रखे जाते थे, एक मदरसे का संचालन कर अवैध कमाई का जरिया बना लिया है।

See also  'आगरा की भगत' लोक कलाकार अलका सिंह ने बांग्लादेश में आगरा का मान बढ़ाया

अल्पसंख्यक विभाग के रिकॉर्ड में इमामबाड़ा दर्ज

ज्ञापन में बताया गया है कि वक्फ नंबर-181 अल्पसंख्यक विभाग के रिकॉर्ड में स्पष्ट रूप से इमामबाड़ा के रूप में दर्ज है। इसके बावजूद, इमामबाड़े पर मोहर्रम और चेहल्लम पर्व पर ताज़िया व बुर्राक रखने से रोके जाने के कारण क्षेत्र और समाज में आक्रोश का माहौल पैदा हो रहा है।

सम्मी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि भूमाफिया वसीर अहमद और उसके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जो 100 वर्षों से अधिक पुरानी इस धार्मिक परंपरा में बाधा डाल रहे हैं और क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे हैं।

See also  कस्बा कागारौल के योगाचार्य योगेश चाहर ने पुलिस लाइन में कराया योगाभ्यास

पूर्व में भी की गई थी शिकायतें

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि उक्त लोगों के खिलाफ पूर्व में भी शिकायतें की गई थीं, जिस पर सहायक सर्वे आयुक्त वक्फ झाँसी द्वारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड, लखनऊ को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जारी की गई थी। इसके बावजूद, वसीर अहमद और उसके साथी दबंगई के बल पर इमामबाड़े पर कब्जा कर अवैध कमाई कर रहे हैं और क्षेत्र का माहौल बिगाड़ रहे हैं।

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में आशिक खान, मुईनउद्दीन, उस्मान राईन, शहजाद पीर, आली सलीम, सब्बीर शाह, खालिद शाह आदि कई लोग मौजूद रहे।

See also  नगर पंचायत खेरागढ़ में विकास कार्यों ने पकड़ी रफ्तार

 

See also  UPMRC के सुशील कुमार बने "मेट्रो मैन ऑफ द ईयर", मिलीं दो प्रतिष्ठित पुरस्कार!
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement