जगनेर/आगरा।आजकल ब्लैकमेलिंग का एक नया और खतरनाक तरीका सामने आ रहा है। कुछ लोग किसी एक दुकानदार से सामान खरीदते हैं और फिर वही सामान लेकर किसी दूसरे दुकानदार के पास जाते हैं। वहाँ जानबूझकर विवाद खड़ा किया जाता है—कभी घटिया माल का आरोप लगाकर, कभी रेट या क्वालिटी को लेकर हंगामा करके। इसके बाद बात को बढ़ाकर बदनामी, वीडियो बनाने या शिकायत करने की धमकी देकर पैसे या मुफ्त सामान की मांग की जाती है।
जगनेर कस्बे की अनाज मंडी के सामने स्थित एक किराना दुकान पर मिलावटी सरसों का तेल बेचने के आरोप लगने के बाद शनिवार को विवाद की स्थिति बन गई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक ग्राहक ने हंगामा करते हुए तेल में मिलावट का दावा किया। हालांकि, दुकानदार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे दुकान को बदनाम करने की साजिश करार दिया।
माधव नगर निवासी बंटी ने अपनी मां द्वारा खरीदी गई तेल की गुणवत्ता पर सवाल उठाया और हंगामा करते हुए वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो में यह दावा भी किया गया कि अनाज मंडी के सामने की कई दुकानों पर यह ‘गोरखधंधा’ चल रहा है।
दुकानदार ने दी सफाई, आरोप निराधार
वहीं, ‘घड़ी वालों की दुकान’ के नाम से चर्चित किराना स्टोर के संचालक कोमल ने आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया। दुकानदार ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जिस युवक (बंटी) ने वीडियो वायरल किया है, वह नशे की हालत में था। कोमल ने जोर देकर कहा, “वीडियो में जो तेल दिखाया गया है, वह हमारी दुकान का नहीं है। किसी बाहरी व्यक्ति ने जानबूझकर मिलावट वाला तेल लाकर हमारी दुकान को बदनाम करने की कोशिश की है।” दुकानदार ने आरोप लगाया कि यह किसी की सोची-समझी साजिश है, जिसका उद्देश्य उनके वर्षों पुराने व्यापार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाना है।
खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
इस मामले की सूचना पर फूड इंस्पेक्टर सुरेंद्र चौरसिया ने बताया कि विभाग को अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वायरल वीडियो के मद्देनजर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और यदि दुकानदार के खिलाफ कोई साजिश पाई जाती है, तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
